UP में 67 किमी का नया हाईवे..जानिए कौन-कौन से जिलों को फ़ायदा?

उत्तरप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News:
यूपी वालों को 67 किमी का नया हाईवे मिलने वाला है। यूपी के ताला-तालीम की नगरी अलीगढ़ को हरियाणा और एनसीआर से जोड़ने वाले अलीगढ़-पलवल हाईवे (Aligarh-Palwal Highway) पर वाहनों का भीड़ को कम करने के लिए और साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीन फील्ड हाईवे (Green Field Highway) बनाया जाएगा। एनएचएआई स्तर पर हाईवे की डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई भी शुरु हो गई है। अलीगढ़-पलवल हाईवे का निर्माण पीडब्ल्यूडी (PWD) प्रांतीय खंड ने कराया था। यह मार्ग 552 करोड़ रुपये की लागत से बना है। लगभग 67 किमी लंबे इस हाईवे के निर्माण में करीब पांच वर्ष का समय लगा था। मार्च 2022 को पीडब्ल्यूडी ने हाईवे निर्माण का कार्य एनएचएआई को सौंप दिया था।
ये भी पढे़ंः बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का तोहफ़ा..देखिए कितनी मिलेगी छूट?


ये भी पढ़ेंः बचेंगी, बढ़ेंगी और गंगा में आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन
अब एनएचएआई हाईवे की देखरेख, और मरम्मत का काम कर रहा है। अलीगढ़-पलवल हाईवे तीन राज्यों को एक दूसरे से जोड़ता है। इस हाईवे से दिल्ली-एनसीआर के लिए भी यूपी की सीमा जुड़ती है। इसके साथ ही हरियाणा की सीमा जुड़ती है। वर्तमान में खैर-जट्टारी में बाईपास नहीं बनने से दोनों कस्बों में रोजाना घंटों के लिए लंबा जाम लगता है। फोरलेन पीटीए मार्ग पर रफ्तार भरने वाले वाहन इन दोनों कस्बों में थम जाते हैं। दोनों कस्बों में करीब 10-10 किमी लंबा बाईपास बनना है। इसकी डीपीआर एनएचएआई मुख्यालय पर लंबित है।
इसके लिए कई चरणों में बैठक हो चुकी हैं। इसके साथ ही पीटीए मार्ग के बराबर एनएचएआई अलीगढ़ से पलवल तक ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह हाईवे सिक्सलेन होगा। इस हाईवे को तैयार करने का प्रस्ताव एनएचएआई ने वर्तमान में पीटीए मार्ग पर वाहनों की प्रतिदिन की संख्या व भविष्य में इसके सिक्सलेन होने में बाधाएं आने की आशंका को देखते हुए किया है।
25 हजार वाहन गुजरते हैं प्रतिदिन
एनएचएआई (NHAI) द्वारा पीटीए मार्ग का ट्रैफिक सर्वे में पूर्व में कराया जा चुका है। जिसमें 25 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरने की रिपोर्ट गुजरने की बात सामने आ चुकी है। जो कि फोरलेन पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या से ज्यादा है। इस हाईवे को सिक्सलेन करने के लिए भी प्रस्तावित है। पीटीए हाईवे के दोनों तरफ बसावट अधिक होने की वजह से इस मार्ग को सिक्सलेन में तब्दील किया जाना आसान नहीं है। इसके अलावा लैंड की उपलब्धता न होना भी बड़ी वजह है। जिसके चलते ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनएचएआई, पीके कौशिक ने कहा कि अलीगढ़-पलवल हाईवे के समकक्ष की ही ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी डीपीआर भी तैयार की जानी है। इसके निर्माण होने से पीटीए मार्ग पर वाहनों का लोड कम होगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi