राजधानी में 48 करोड़ में बनेंगे तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल
केंद्र सरकार की विशेष सहायता से बनेगा हॉस्टल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए केन्द्र शासन की विशेष सहायता से 6 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 202 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इनमें राजधानी रायपुर में तीन हॉस्टल के साथ-साथ नवा रायपुर के सेक्टर-16 में एक और बिलासपुर तथा सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी को दो हॉस्टल के लिए राशि दी गई है।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh: खिलाड़ियों को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक, NCC-NSS को भी मिलेगा लाभ

राजधानी रायपुर में लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस परियोजना का प्रस्ताव वर्ष 2024 में केन्द्र शासन को भेजा गया था, जिसे 24 फरवरी को मंजूरी मिल गई है।
नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने जानकारी दी कि 250-250 बेड वाले इन हॉस्टल्स के निर्माण से राजधानी में कामकाजी महिलाओं को सस्ती दर पर सुरक्षित आवास मिलेगा। प्रत्येक हॉस्टल तीन मंजिला होगा और इसमें 250-250 बेड की व्यवस्था की जाएगी। हॉस्टल के कमरे डबल बेडरूम होंगे, जिसमें अटैच वॉशरूम की सुविधा होगी। इसके अलावा, मेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, ताकि महिलाओं को नाश्ता और खाना बाहर से न लाना पड़े। ये हॉस्टल रिहायशी इलाकों में बनाए जाएंगे, जिससे महिलाओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
आयुक्त ने बताया कि इन हॉस्टल्स के निर्माण में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि एक साल के भीतर यह सभी तैयार हो सकें। इन तीनों हॉस्टल्स का निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा, जबकि इनका संचालन और रख-रखाव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh: जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती
लगभग 10 हजार महिलाएं कर रही काम
रोजगार कार्यालय के अनुसार, राजधानी रायपुर में लगभग 10 हजार महिलाएं बाहर से आकर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, जबकि निजी संस्थानों में इनकी संख्या और भी अधिक हो सकती है।

