Greater Noida

57 लाख कैश और 17 किलो Gold..Greater Noida की चोरी का कब होगा खुलासा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida की इस चोरी का कब होगा खुलासा, 57 लाख कैश और 17 किलो सोने का कौन है मालिक?

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चार साल पहले हुई चोरी का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। इस मामले में पुलिस ने चोरों के पास से 17 किलो सोना (17 kg Gold) और 57 लाख रुपये बरामद किए थे। 9 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन साल बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि यह संपत्ति आखिर है किसकी? पुलिस (Police) द्वारा बरामद माल पर आज तक किसी ने अपना दावा पेश ही नहीं किया है। पुलिस की चार्जशीट (Chargesheet) में भी इस बात का जिक्र नहीं है कि बरामद माल का मालिकाना हक किसके पास है? पुलिस कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है कि चोरी की इस संपत्ति का क्या किया जाए?
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage 1 में मेंटेनेंस एजेंसी ने काम से क्यों किया इनकार?

Pic Social Media

साल 2020 के अगस्त महीने की यह घटना है। सिल्वर सिटी-2 (Silver City-2) सोसाइटी के फ्लैट नंबर 301 से 36 किलो सोना और 6 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 10 महीने तक चोरों की खोज की। जिसके बाद चोर पकड़े भी गए और उनके पास से 17 किलो सोना और 57 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए लेकिन इस सफलता के बाद भी मामला उलझा रहा। आपको बता दें कि इतनी बड़ी संपत्ति पर किसी ने दावा ही नहीं किया और पुलिस को भी नहीं पता है कि चोरी के इस माल को किसे सौंपा जाए। मामले में किसी ने चोरी का केस भी दर्ज नहीं कराया था।

हाल ही में पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की लेकिन उसमें भी यह बताने में सफल नहीं रही कि आखिरी यह संपत्ति है किसकी? जानकारी के अनुसार, किसलय पांडेय और राममूर्ति पांडेय नाम के दो शख्स ने माल पर दावा किया था। बाद में उन्होंने भी इससे इनकार कर दिया। ईडी और आयकर विभाग को पुलिस ने चिट्ठी भी लिखी लेकिन उन्होंने भी मामले में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।

ये भी पढ़ेंः Supertech-1 में सांप..खौफ में सोसायटी के लोग

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के मुताबिक इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। तब तक इसे कोषागार में सुरक्षित रखा गया है। कोर्ट जो भी फैसला देगी, उसके हिसाब से आगे कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में अगर संपत्ति का कोई दावेदार सामने नहीं आता है तो उसे सरकार के हवाले कर दिया जाता है।