5 October Ka Rashifal

5 October Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

5 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है।

Pic Social Media

माता चंद्रघंटा को शांति और ज्ञान की देवी माना जाता है। उनका स्वरूप बहुत ही कोमल और शांत होता है। खीर एक मीठा और पौष्टिक व्यंजन है जो शांति और प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, माता चंद्रघंटा को खीर चढ़ाने से मन शांत होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

शनिवार 5 अक्‍टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग में शनिदेव की कृपा से मकर सहित 5 राशियों की कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। आपको कहीं से रुका धन प्राप्‍त होगा और मनचाहा लाभ होने से खुशी होगी।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर पर लगा लीजिए ये पौधा, फिर देखिए चमत्कार…

मेष राशि (Aries)   मेष राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा होगा और ऑफिस में आपके ट्रांसफर की बात हो सकती है। आपको दूसरों की मदद करने से सकून मिलेगा और आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। आज का दिन परोपकार में बीतेगा और आप दूसरों के काम के लिए दिन भर भागदौड़ करते रहेंगे। आप अपने अच्‍छे व्‍यवहार से सभी का दिल जीत लेंगे। जीवनसाथी से आपको हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई मौका मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके अपनएंगे। आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई भी जरूरी जानकारी शेयर न करें। आपको अपने कामों को लेकर सोच विचार अवश्य करना होगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और कारोबार में आपकी कोई बड़ी डील होने से आपको खुशी होगी। किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति से आपकी अभिलाषा पूरी होगी और आपको खुशी का अनुभव होगा। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें। शाम को आपको किसी जरूरी काम से कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें। प्रिय लोगों से मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा और आपको खुशी होगी।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन बिजनेस में आप थोड़ा सोच समझकर ही किसी के साथ साझेदारी करें। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की आपसे कुछ खटपट होने की संभावना है, इसीलिए यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें सूझबूझ दिखाएं और मामले को संभाल ले।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों को आशातीत सफलता मिलेगी और आपके धन में वृद्धि होने से खुशी होगी। संतान के प्रति दायित्व की पूर्ति भी होगी। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आपका कोई रुका कार्य पूर्ण होने से खुशी होगी। कार्य भी सम्पन्न होगा। शाम से लेकर रात आपके धन में वृद्धि होगी और कारोबार में लाभ होगा। हास्य परिहास में व्यतीत होगा। खानपान का विशेष ध्यान नियंत्रण रखें।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भी बातचीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको धन को लेकर थोड़ा समझदारी से चलने की आवश्यकता है।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों को शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्‍त होगी और आपके लिए नई उपलब्धियां हासिल होंगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। आपको हर कार्य में किस्‍मत का साथ मिलेगा और मनचाहा फल प्राप्‍त होगा। आपको विशेष सम्मान प्राप्‍त होगी। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आपकी सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य प्राप्‍त होगा। यात्रा की स्थिति सुखद और लाभप्रद रहेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको कारोबार में कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा को देने में समस्या आएगी, क्योंकि उनका ध्यान पढ़ाई पर थोड़ा कम लगेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपके बचपन की यादें ताजा होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि के लोगों का दिन सफलता से भरा होगा और आपको कारोबार में लाभ होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। ऑफिस में कुछ जूनियर्स से आपका विवाद हो सकता ह। किसी संबंधी के कारण तनाव बढ़ सकता है। रुपये और पैसे और धन के लेनदेन में सावधानी बरतें, धन फंस सकता है। आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं और उसमें आपकी विजय होगी। आपके विरुद्ध षड़यंत्र असफल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेः Dipawali: क्या देश में दो दिन मनेगी दिवाली..इतना कनफ़्यूज़न क्यों?

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले को लेकर बेहतर परिणाम मिलेंगे। परिवार में लोग एकजुट रहेंगे। आपके घर आज किसी धार्मिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के लोगों के लिए करियर में लाभ का दिन है और आपके भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। किसी संपत्ति को खरीदने और बेचने से पहले उसके सभी वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। सांयकाल के समय पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा। आपको कारोबार में कहीं से फंसा धन प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें। जीवनसाथी को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती हैं, जिसके लिए आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को परिवार के सदस्यों की सहमति से ही निपटना बेहतर रहेगा।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।