luxury building

Noida में 15 करोड़ का 4BHK फ़्लैट..मज़ाक़ नहीं सच है

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के एक इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर नोएडा (Noida) में अंडर कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट (Under-construction apartments) को 15 करोड़ रुपये में बेचे जाने को लेकर बड़ी बात कह दी है। इंस्टाग्राम पर विटी इंजीनियर के नाम से फेमस कशिश छिब्बर (Kashish Chhibber) ने लाखों यूजर्स के दिलों को छू लिया जब उन्होंने कहा कि नौकरी बदलने, बिजनेस करने या किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से भी उन्हें अपना घर खरीदने में सहायता नहीं मिलेगी क्योंकि रियल एस्टेट की कीमतें आसमान छू रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

कशिश छिब्बर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को नोएडा सेक्टर 124 के वर्चुअल टूर पर ले गए, जहां उन्होंने आगामी एटीएस नाइट्सब्रिज प्रोजेक्ट (ATS Knightsbridge Project) में एक अपार्टमेंट को विजिट किए। इस वीडियो में, इंजीनियर ने कहा कि वहां एक 4BHK अपार्टमेंट (4 BHK Apartments) की कीमत 15 करोड़ रुपये है, जबकि 6BHK की कीमत 25 करोड़ रुपये है। इसको लेकर मैं यह सोचने पर मजबूर हूं कि इन अपार्टमेंट को खरीद कौन रहा है। वे क्या काम करते हैं? मुझे यह भी लगा कि चाहे मैं कितनी भी नौकरी बदलूं, चाहे मैं कितना भी बिजनेस करूं या फिर निवेश करूं, क्या मैं कभी इस सोसाइटी में 4BHK फ्लैट खरीद पाऊंगा?

Pic Social media

कशिश ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक उनके पोस्ट को 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में, यूज़र्स ने अपार्टमेंट की ऊंची कीमतों पर आश्चर्य जताया। आपको बता दें कि यह वीडियो X पर भी दिखाई दी, जहां इसे 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।

ये भी पढ़ेंः Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इसको लेकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि नोएडा की रियल एस्टेट (Real Estate) मीडिल क्लास के लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है। कुछ ने ₹15 करोड़ को $1.7 मिलियन के बराबर माना और कहा कि इतने में न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट या दुबई में एक विला लिया जा सकता है। तो वहीं कुछ अन्य लोगों ने ₹15 करोड़ की कीमत को यह कहते हुए समझाने की कोशिश की कि यह एक लक्जरी प्रोजेक्ट है।

वहीं एक यूजर्स ने कमेंट किया कि 15 करोड़ में, कोई व्यक्ति देश की नागरिकता के साथ-साथ एक अच्छी संपत्ति खरीद सकता है, यूरोप या अमेरिका में करीब कहीं भी। मुझे लगता है कि समस्या यह है कि कोई भी यह नहीं समझता है कि संपत्ति का सही दाम कितना होना चाहिए।
एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यह कोई सामान्य प्रोजेक्ट नहीं है, यह एक लग्जरी प्रोजेक्ट है और इसलिए इसकी कीमतें भी इतनी हैं। 3BHK 6000sqft का है। 6BHK 10000sqft का है। इसके साथ ही इसमें एक समर्पित कंसीयज जैसी सुविधाएं भी होंगी।