yogi government home guard appointment

UP में 42 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, CM योगी ने दिया निर्देश..ये रही भर्ती प्रक्रिया

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी की योगी सरकार बहुत ही जल्द युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। आपको बता दें कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश में होमगार्ड (Home Guard) नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करने की योजना तैयार कर ली है। योगी सरकार विधानसभा चुनाव 2027 और विधानसभा उपचुनाव से पहले युवा वर्ग के बीच सकारात्मक संदेश देने के लिए पूरा प्रयास करना चाह रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती (Home Guard Recruitment) की प्रक्रिया को शुरू कराने की तैयारी हो रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 42 हजार होमगार्ड की भर्ती होगी।
ये भी पढे़ंः भोपाल की बेटी संवारेगी झील की सूरत..CM मोहन यादव को पसंद आई ‘एशना’ की तकनीक

Pic Social media

2 चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया

यूपी में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने होमगार्ड नियुक्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने औक पूरी तरीके से पारदर्शी बनाने रखने का निर्देश दिया है। होमगार्ड नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, मुख्यमंत्री ने आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देने के बाद जल्द ही उन्हें होमगार्ड के रूप में तैनात करने को बोले हैं। इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड की फिटनेस को लेकर साप्ताहिक ड्रिल की भी बात कही है। इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana के सरपंचों को CM नायब सैनी का तोहफा..मिलेगा ज्यादा पेंशन और मानदेय

चयन प्रक्रिया में किया जाएगा बदलाव

आपको बता दें कि होमगार्ड नियुक्ति की चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया जाएगा। यूपी में होमगार्ड की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पहले किया जाएगा। सिपाही भर्ती की ही तरह होमगार्ड नियुक्ति के लिए भी परीक्षा का आयोजन पहले किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 42 हजार पदों पर होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया को 2 चरणों में पूरा करने की तैयारी है। इस प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से युवा वर्ग को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा।

होमगार्ड नियुक्ति के विषय में पूरी सूचना सरकार के वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस संबंध में विभागीय स्तर पर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी हो जाएंगे।