4 September Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
बुधवार 4 सितंबर को कन्या राशि में चंद्रमा और शुक्र की युति से कला योग बनेगा। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में बन रहा कला योग मेष और कर्क सहित कई राशियों के जीवन को सुख समृद्धि से भर देगा। आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और रुके धन की प्राप्ति होने से आपके कई अटके कार्य बन जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Crorepati Tips: घर में पायदान के नीचे रखें ये चीज..घर पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए दिन लाभ से भरा होगा। ऑफिस आपको विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है। आपके काम को देखकर बॉस लोग आपको आगे तरक्की देने की बात कर सकते हैं। घर में सब कुछ अच्छा रहेगा और आपको भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी। आपके लिए आज लक्ष्मी प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। चन्द्रमा की शुभ स्थिति से आपको धन लाभ होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों से अपने साथियों व अपने बॉस को खुश रखेंगे। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा। कोई निवेश आप लंबे समय के लिए करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों का दिन शानदार है। आपके रचनात्मक कार्य पूर्ण होंगे। किसी क्रिएटिव कार्य को पूरा करेंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी। जरूरी कार्य को पूरा करने में आपका दिन पूरा करने में आप दिन बिता सकते हैं। जो काम आपको सबसे प्रिय है आज वहीं करने को मिलेगा। आज आपको कुछ देर के लिए रिलैक्स करने का मौका मिलेगा और नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी। अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें और आपके कारोबार में लाभ के योग है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में कोई बेहतर फैसला ले सकते हैं, जिससे आपके बॉस भी प्रसन्न रहेंगे। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। यदि आपकी किसी नए काम को करने के प्रति रुचि जागृत हो, तो आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले, तभी आप बिजनेस में कदम बढ़ाएं। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप काफी बिजी रहेंगे और दिन भर भागदौड़ करते रहेंगे। धर्म आध्यात्म के मामले में पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकाल लेना ही अच्छा होगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। रात का वक्त शुभ कार्य में बीतेगा और आपको कहीं से रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। आपकी कार्ययोजनाएं सफल होंगी और धन सम्मान के मामले में लाभ होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आप अपने सहयोगियों से किसी मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों का दिन लाभकारक है। ऑफिस में कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। आप किसी नए प्रॉजेक्ट पर काम आरंभ कर सकते हैं और आगे चलकर उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे। सभी लोगों से बचकर रहें और किसी दूसरे के मामले में बीच में न बोलें।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेंगे, क्योंकि आपको कोई एलर्जी, इन्फेक्शन आदि होने की संभावना है, इसलिए आप सेहत पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु भी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें आसानी से मात दे पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में इस जगह रखें कपूर..मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा। दिन सावधानी और सतर्कता से काम करने का है। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाएंगे तो आपको लाभ होगा। रोजमर्रा के काम से अलग कुछ नया करने के बारे में भी सोच सकते हैं। आपको किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपके हाथ में मौका है आजमा सकते हैं तो आपको लाभ होगा। आपके धन में वृद्धि होने से दिन खुशी में बीतेगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपना कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में ज्यादा सोच विचार न करें। जीवनसाथी की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा। संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपके मन में कुछ उथल-पुथल रहेगी, जो आपके कामों में कुछ अड़चनें लेकर आएगी। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों के लिए दिन हर मामले में सावधानी से बिताने का है। अपने काम पर फोकस करें और फालतू की बातों पर ध्यान न दें। मौसम परिवर्तन की वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है। खान पान में लापरवाही न बरतें। व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा। जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर कामसोच समझ कर करें। पैसों के मामले में फालतू खर्च करने से बचें।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी और आपकी संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील बिल्कुल न दें। आपके जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। पारिवारिक बिजनेस में आपको ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो उसमें आपका कोई भारी नुकसान होने की संभावना है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।