4 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
4 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार का दिन है। तृतीया तिथि सोमवार रात 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। 4 नवंबर को दोपहर पहले 11 बजकर 43 मिनट तक शोभन योग रहेगा। सोमवार सुबह 8 बजकर 4 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लग जाएगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: धनवान बनने के लिए फ़ॉलो करें ये वास्तु टिप्स!
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए दिन लाभ और सम्मान से भरा होगा। आपके करियर व कारोबार में तरक्की होगी। आपके लिए भौतिक विकास के अच्छे योग बने हैं। आपकी तरक्की होगी। बिजनस में कोई बड़ी डील आप फाइनल कर सकते हैं। आप शाम के वक्त किसी सामाजिक कार्य में शामिल हो सकते हैं और आपको खुशी होगी। समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी और आपको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपने यदि जीवनसाथी से कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह आपके सामने उजागर हो सकती है। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी नए घर की खरीदारी को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई सहयोगी आपसे मन की बात कह सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी है, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन काफी रचनात्मक है। काफी समय से अधूरे पड़े किसी काम को पूरा करने में आपको मदद मिलेगी और मनचाहा लाभ होने से मन काफी प्रसन्न होगा। जो काम आपको सबसे प्रिय है आज वही करने को मिलेगा और ऐसा करने से आपको खुशी होगी। आपको रिलैक्स करने में मदद मिलेगी। नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी और उनको आप अमल में लाएंगे। अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर पूरा ध्यान देना होगा। कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। किसी गलती को लेकर आप कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ेगी। आपके मन में कुछ उलझने रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी। आप कोई काम किसी दूसरे के भरोसे न छोड़े।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन काफी काफी व्यस्त रखने वाला है, लेकिन धर्म आध्यात्म के मामले में भी आपका मन लगेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। रात का समय मंगलमय कार्यों में व्यतीत होगा। आपके धन में वृद्धि होगी और कारोबार से जुड़ी योजनाएं आपके लिए सफल होंगी। आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्य का साथ मिलेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनो भरा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर सोच विचार करना होगा। आपके सहयोगी आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अत्यधिक काम के कारण थकावट महसूस करेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। किसी काम को लेकर आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी वह पूरा होगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के दिन लाभकारक है और आपके सभी विवाद सुलझ जाएंगे। आपके नए प्रॉजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे। बेहतर होगा कि आप दूसरों की बातों में न आएं और अपने काम पर ध्यान दें। व्यवसायिक संबंधों में काफी एकता रहेगी और आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको किसी गलती को लेकर पछतावा होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपकी कोई लेनदेन से संबंधित समस्या सुलझ सकती है। आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। दिन सावधानी और सतर्कता का है। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाएं तो आपको लाभ होगा और कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। आपके लिए लाभ और तरक्की के योग बने हैं और बड़ा लाभ होगा। कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं तो आपको सफलता प्राप्त होगी। आपको किसी अपने की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। नया मौका आपके आस-पास है, उसे पहचानने से आपको लाभ होगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में इन पक्षियों के आने से खुलती है बंद क़िस्मत!
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। लेनदेन आप बहुत ही सोच समझ कर करें। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपने यदि किसी से कोई वादा कर रखा था, तो उसे भी आप पूरा करने के पूरे कोशिश करेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत का ध्यान रखें और अपने काम पर फोकस करें। खानपान में लापरवाही न बरतें, वरना आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा। जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर काम सोचसमझकर करें। आपके लिए लाभ और तरक्की के योग बने हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको सेहत से संबंधित भी यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी गलती को दोहराने से बचाना होगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।