31 May 2024 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस दिशा में ना रखें दवाएं..होगा उल्टा असर

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको व्यवसाय के कामों में भी कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर यदि चिंतित चल रहे थे, तो उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आपने किसी को कोई बड़ी रकम उधार में दी, तो यह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकती हैं। व्यवसाय में यदि आप कोई परिवर्तन करेंगे, तो इससे आपको आज कोई नुकसान हो सकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। माता-पिता को आप धार्मिक यात्रा पर ले जाने की योजना बनाएंगे।

वृष राशि (Taurus) वृष राशि के जो जातक आज नौकरी और कारोबार पर जा रहे हैं उन्हें आज वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा किसी से कहासुनी हो सकती है। कोई डील खराब होने से मन खराब होगा। आज आप अपने घरेलू उपयोग की कोई मनपसंद वस्तु खरीद सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में आज किसी विषय को लेकर जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)  आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको अपने पार्टनर से किसी विवाद के कारण समस्या होगी और माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में आपसी तनाव पैदा हो सकता है। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप किसी गलत योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer)  आज आपकी राशि से भाग्य स्थान में चंद्रमा का संचार होना इनके लिए सुख और सफलतादायक रहेगा। आज आप कोई भी कार्य करने का मन बना लेंगे तो उसमें आपको भाग्य सफलता दिलाएगा। आज जो लोग नौकरी पर जा रहे हैं वह अपने काम में तारीफ और लाभ पाएंगे जबकि घर पर छुट्टी मना रहे जातक आज घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे। शरीर में थकान महसूस कर सकते हैं। सलाह है कि सेहत का ध्यान रखते हुए काम करें। भारी सामान उठाने और जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें।

सिंह राशि (Leo)  सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन अधिक ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर ऊर्जा रहने के कारण आप प्रत्येक काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

कन्या राशि (Virgo) आज कन्या राशि वालों के सितारे बताते हैं कि, घर जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस विषय में किया गया प्रयास आपका सफल हो सकता है। आज आपकी ज़िम्मेदारी बढ़ने से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आंतरिक खुशी मिलेगी। परिवार में आज किसी शुभ एवं मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। किसी वरिष्ठ और अनुभवी व्यक्ति की सालह से आपको फायदा मिलेगा। पड़ोसियों और मित्रों के साथ मेल मुलाकात से मन प्रसन्न होगा।

तुला राशि (Libra)  आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी परिजन के माध्यम से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कार्यक्षेत्र में आज विरोधियों से सावधान रहें, क्योंकि वह आपकी तरक्की के मार्ग में बाधा लेकर आ सकते हैं। आपको अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आपकी कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  वृश्चिक राशि के सितारे बताते हैं कि, आप आज सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। लोगों की सहायता और सामाजिक कार्यों पर आप आज धन भी खर्च करेंगे। आज आपके प्रभाव और उन्नति के देखकर कई लोगों के मन में ईर्ष्या का भाव आ सकता है। लेकिन आपको संयम से काम लेना है। बच्चों और जीवनसाथी के लिए भी आप समय निकालेंगे, घर में रुचिकर खान-पान का आयोजन हो सकता है। यात्रा का प्लान बनकर कैंसिल भी होने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Plants :घर में इन 3 पौधों को लगाने से पहले इनकी सही दिशा जान लीजिए

धनु राशि (Sagittarius) इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। व्यवसाय में आप अपने पार्टनर से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है और आपके स्वास्थ्य में यदि लंबे समय से कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसमें  आपके कष्टो में वृद्धि होगी। आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में आज चुप रहना बेहतर रहेगा। आप संतान के लिए किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो आपको उसे उतार पाने में समस्या होगी। आप अपने घर किसी भजन, कीर्तन व पूजा पाठ आदि का आयोजन भी करा सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)  मकर राशि वालों को, आज कोई डील के फाइनल होने से हैरानी और खुशी दोनों होगी। लेकिन आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला ही रहेगा। दूसरों की बातों में आकर जोखिम वाले काम में हाथ डालने से बचें। आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतें। परिवार में जीवनसाथी की अथवा बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। भाई-बहनों से मतभेद और तालमेल बिगड़ सकता है। बात व्यवहार संयमित रखें। छोटी दूरी की यात्रा का प्रसंग बन सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही किसी समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी ने यदि अपनी पढ़ाई से ध्यान हटाकर इधर-उधर लगाया, तो उन्हें परीक्षा के दिनों में अत्यधिक मेहनत करनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको घर से बाहर जाते समय किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

मीन राशि (Pisces) मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपको किसी काम के पूरा न होने से तनाव बना रहेगा और आपके मन में उलझनें रहने के कारण आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किस बाद में। परिवार में आपके किसी दिए गए सुझाव का स्वागत होगा, जिससे आपको खुशी होगी। यदि बिजनेस कर रहे लोगों को कोई नुकसान उठाना पड़े, तो उसमें सावधानी बरतें और आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)