20 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 20 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है। सप्तमी तिथि रविवार शाम 7 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 13 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। साथ ही रविवार को दोपहर पहले 11 बजकर 49 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा आज भानु सप्तमी मनाई जाएगी।

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। काम करने की जगह पर कुछ बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों से आपके साथ काम करने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। आपकी मदद करने की आदत के कारण आज आप दूसरों की मदद करने में व्यस्त रहेंगे। अपने अच्छे व्यवहार से आप ऑफिस का माहौल अच्छा बनाए रखेंगे। शाम के समय आपके जीवनसाथी की तबीयत खराब हो सकती है, जिससे आपको कुछ दिक्कत हो सकती है और भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई कानूनी मामला आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है। भाइयों से आपकी खूब पटेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी किसी छोड़ी भी नौकरी का ऑफर आ सकता है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों को कोई कीमती चीज या संपत्ति मिल सकती है। आपके पिता का आशीर्वाद और बड़े अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आप पूरे दिन व्यस्त रहेंगे। बेहतर होगा कि आप फिजूलखर्ची से बचने की कोशिश करें। शाम से रात तक गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। किसी खास व्यक्ति से मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा। आपको आपके जीवनसाथी के परिवार से भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं, लेकिन आपको सावधान रहने की भी सलाह है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। अपने कामों से एक नई पहचान बनेगी। आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: हर रोज इन जगहों पर जलाएं दीपक, बदल जाएगी आपकी किस्मत, बढ़ेगी कमाई गरीबी होगी दूर
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों को राजनीति के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और आपको लाभ होगा। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। शाम से रात तक का समय अपने प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी में बीतेगा। खाने-पीने का खास ध्यान रखें। आपके धन और सम्मान में वृद्धि होगी और भाग्य आपका साथ देगा। इसका मतलब है कि आज आपको सफलता मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। पिताजी आपके पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर आपको कोई सलाह देंगे। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान कर सकता है। आप अपने भाई व बहनों से यदि धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। ससुराल पक्ष का किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जो की आपको बुरी लगेगी।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों को शिक्षा और प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलने के योग हैं। आय के नए स्रोत बनेंगे। आपको बोलने की कला का लाभ मिलेगा। आपके लिए तरक्की के योग बनेंगे। भागदौड़ की वजह से मौसम का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी यात्रा सुखद और लाभदायक रहेगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी और कारोबार में सुख की प्राप्ति होगी।आपको सफलता मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको कोई टेंडर मिलते-मिलते रह सकता है, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी। लेकिन आपको किसी संतान के करियर से संबंधित समस्या से राहत मिलेगी और आप किसी प्रॉपर्टी आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आएगा, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दे, नहीं तो फैसला आपके पक्ष से दूसरे के पक्ष में जा सकता है। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इन आसान उपायों से पैसों से भर जाएगी तिजोरी, घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को घर के सामान पर खर्च करना पड़ सकता है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। किसी कर्मचारी या रिश्तेदार की वजह से तनाव बढ़ सकता है। आप पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें, आपका धन फंस सकता है। आपको दिन में सरकारी काम या कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, लेकिन अंत में आपकी जीत होगी। आपका दिन प्रसन्नता से भरा होगा। आपको खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन अंत में आपको सफलता मिलेगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। आप यदि किसी सरकारी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी। यदि ऐसा हो, तो आप मनाने की पूरी कोशिश करें।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों का दिन तनाव से भरा होगा और आप पूरे दिन नौकरी में किसी बात को लेकर उलझन में रहेंगे। आपकी भागदौड़ और खर्च बढ़ सकता है। किसी संपत्ति को खरीदते या बेचते समय उसके सभी कानूनी पहलुओं पर ध्यान दें। शाम को जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। दिन लाभ और तरक्की से भरा होगा और योजनाएं सफल होंगी। आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अंत में आपको सफलता मिलेगी।
मीन राशि (Pisces) आज आपको अपने ध्यान को केंद्रित करके कामों को करने की आवश्यकता है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपसे कामों मे कोई गड़बड़ी हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए वह अपने सीनियर से सलाह ले सकते हैं। यदि आपका कोई पुराना लेनदेन लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी हो सकता है। घूमने फिरने के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

