15 November Ka Rashifal

15 November Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

15 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शुक्रवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज देर रात 2 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 33 मिनट तक वरियान योग रहेगा। आज रात 9 बजकर 55 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज कार्तिक पूर्णिमा है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: कभी भी मुफ्त में ना लें ये 6 चीज़े..तुरंत होंगे कंगाल!

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के लोगों के लिए दिन खुशियों से भरा रहेगा और आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आपकी तरक्‍की होगी और आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा। किसी डिबेट में आपकी जीत हो सकती है। आपको बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेनी पड़ सकती है और आपको उससे लाभ होगा। हर नए काम के कानूनी पहलुओं पर गौर करें तो आपको लाभ होगा और फोकस के साथ अपने कार्य पूर्ण करें।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए पारिवारिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके काम को लेकर अत्यधिक थकान रहेगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी को आप कही शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपके कुछ खर्चे सामने आ सकते हैं, जो आपके लिए सिरदर्द बनेंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आप अपनी प्रतिभा से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों के लिए करियर के मामले में लाभ होगा। आप दूसरों के इमोशंस को पहचानें और उनके अनुसार चलें तो आपको लाभ होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी कठिन प्रॉब्लम का हल निकालने में सफल हो पाएंगे। आपकी तरक्‍की होगी और भाग्‍य के मामले में आप आगे रहेंगे।

कर्क राशि (Cancer)   आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। रचनात्मक कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी। कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको अपने दिनचर्या को बेहतर रखने की कोशिश करनी होगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। आपका कोई प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। आप योग और व्यायाम से काफी सारी मुश्किलों को दूर कर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों का दिन सामान्‍य रहेगा और किसी दोस्त या रिश्तेदार को दिया गया छोटा मोटा कर्ज आपको वापस मिल सकता है। आज आपको दिन से पहले हिस्से में दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही अपना समय गुजारना पड़ सकता है। किसी कठिन समस्या का हल निकल आएगा। बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा। किसी अपने से थोड़े समय के लिए दूर जाने की स्थिति आ सकती है।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आप किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को दे सकते हैं। आध्यात्मिक कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को अच्छा अवसर मिलेगा।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों का दिन सफलता से भरा होगा और धन लाभ के साथ ही कारोबार में आपकी तरक्‍की होगी। आप पुराने कर्ज को चुकाने में आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आप अपनी जेब का ख्‍याल रखें और फालतू खर्च करने से बचें। जरूरी सामान की शापिंग करनी पड़ सकती है। ऐसी चीजें कतई न खरीदें जो फिलहाल आपके काम में आने वाला नहीं हैं। लोग ऑफिस में आपके काम को पसंद करेंगे और तारीफ होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करें। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी निवेश संबंधी प्लान को लेकर आ सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि के लोगों को ऑफिस के मामले में लाभ होगा। आपको आपके कर्मक्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम को करने में आपकी रुचि काफी बढ़ेगी। जरूरी सामान की खरीद करने में दिन बीतेगा। घर में बड़े बुजुर्गों से बहसबाजी में न उलझें तो आपको लाभ होगा। कभी वक्त पड़ने पर काम जा जाएं तो आपको उनसे बात करनी पड़ सकती है।

ये भी पढे़ंः Tulsi Vivah: तुलसी विवाह के दिन घर में इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर हो सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपके कुछ नए विरोधी होने की संभावना है। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले। आपको अपने जरूरी कामों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के लेागों का दिन तरक्‍की से भरा होगा और आपको दिन के पहले हिस्से में आपको छुटपुट धन का लाभ होने की संभावना है। कोई भी नौकरी शुरुआत में छोटी या बड़ी नहीं होती। आपको अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। आपको लाभ और हर कार्य में मनचाहा फल मिलने से आपकी तरक्‍की होगी और मन प्रसन्‍न होगा।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने समय का सदुपयोग करें, जिसका आपको परिणाम भी बेहतर मिलेंगे। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं और आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर आपको टेंशन रहेगी। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।