अगर आप नोएडा या नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं और आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो ख़बर आपके लिए है। क्योंकि अभी अगर आप मेट्रो से नोएडा में उतरते हैं तो सिर्फ ऑटो, बाइक ही एकमात्र विकल्प होता है। या फिर कैब सर्विस..जो कई बार अनाप शनाप पैसे चार्ज करती है। लेकिन बहुत जल्द आपको इस तरह के टेंशन से मुक्ति मिलने वाली है। नोएडा से नोएडा एक्सटेंशन में बहुत जल्द मेट्रो फीडर बसें शुरू होने जा रही हैं। आप मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे और नोएडा के सेक्टर में जाना हो या ग्रेटर नोएडा में, आराम से कुल 12 रूट पर सफर कर सकते हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 25 मिनी बसें दौड़ेंगी
पहले फेज में एसी वाली 25 मिनी बसें चलेंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 6-6 रूट फाइनल किए गए हैं। टर्बन मोबिलिटी कंपनी को NMRC (नोएडा मेट्रो) ने बसें चलाने का जिम्मा दिया है। कंपनी ने बसों की बुकिंग पहले ही कर रखी थी, अब स्टाफ की भर्ती भी हो चुकी है। सीएनजी वाली बसें बहुत जल्द आपको सड़क पर दौड़ती दिखाई देंगी। कंपनी के एप से आपको बस की टाइमिंग और रूट आदि की जानकारी मिलेगी। बताया जा रहा है कि एप के जरिए आप टिकट भी बुक कर सकेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फीडर बसों में यात्रा करते समय आपको मेट्रो वाला फील आएगा। जी हां, इसमें भी एनाउंसमेंट होता रहेगा। बस में एक साथ 24 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे। काफी सर्वे के बाद मेट्रो फीडर बसों का रूट फाइनल किया गया है। कोशिश की गई है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सेक्टरों को जोड़ने वाले रास्ते बस से कवर हो जाएं। चार मूर्ति और एक मूर्ति चौक की तरफ बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बसों का रूट प्लान किया गया है।
नोएडा के इस रूट पर दौड़ेंगी मेट्रो फीडर बसें
- सेक्टर 51 से ओखला पक्षी विहार
- सेक्टर 51 से डीएलएफ मॉल
- सेक्टर 142 से सेक्टर 15ए
- सेक्टर 51 से एक मूर्ति चौक ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- सेक्टर 150 से परी चौक ग्रेटर नोएडा
- सेक्टर 63 से जेपी अंडरपास सेक्टर 104
ग्रेटर नोएडा के इस रूट पर दौड़ेंगी बसें
- परी चौक से नवादा होकर वापस परी चौक
- गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से हिंडन ब्रिज कुलेसरा
- जगत फॉर्म से एक्सपो मार्ट होकर जगत फॉर्म-2
- राइज चौक से नॉलेज पार्क-5 होकर राइज चौक
- चार मूर्ति चौक से कैपिटल एथेना
- चार मूर्ति से मिलक लच्छी होकर चार मूर्ति पुलिस चौकी