Cricket News: बेंगलुरु के साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बल्ले के साथ गेंद से कमला करते हुए युवराज (Yuvraj Singh) की टीम को हारने पर मजबूर कर दिया और इस फ्रेंडली मैच में सचिन की टीम वन वर्ल्ड ने युवराज की टीम वन फैमिली को 4 विकेट से मात दी।
ये भी पढ़ेः हार्दिक, तिलक- रिंकू के लिए खतरा बने शिवम दुबे, WC की रेस में सबसे आगे
वन फैमिली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। वन फैमिली के तरफ से डैरेन मैडी ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली तो वहीं युसूफ पठान ने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली जिसमे 4 छक्के भी शामिल थे तो वहीं कप्तान युवराज सिंह ने 10 गेंदों में तेजतर्रार 23 रनों की पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
वन वर्ल्ड की तरफ़ से हरभजन सिंह ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए तो वही सचिन तेंदुलकर, आरपी सिंह,मोंटी पनेंसर और अशोक डिंडा को भी एक एक सफलता हाथ लगी।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वन वर्ल्ड की टीम को सचिन तेंदुलकर 16 गेंदों पर 27 रन 3 चौके और 1 छक्के ने नमन ओझा 25 के साथ शानदार शुरुआत दी जिसके बाद एल्विरो पीटरसन 50 गेंद पर 74 रन और थरंगा 29 रन की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत की दहलीज पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
आखिरी में जब 2 ओवर में 17 रन की जरूरत थी तब इरफान पठान ने अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने के लिए धैर्य बनाए रखा। अंतिम छह गेंदों पर केवल सात रनों की आवश्यकता होने पर, उन्होंने अपने भाई युसूफ पठान की गेंद पर सामने की तरफ छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
‘वन वर्ल्ड वन फ़ैमिली’ कप ने न केवल इन क्रिकेट दिग्गजों के कौशल का जश्न मनाया, बल्कि इसका उद्देश्य ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के लोकाचार को अपनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना भी था। पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस भावना को दोहराया कि खेल में मानवता की भावना को ऊपर उठाने की शक्ति है।