1 मिनट में चमकेगा आपका सीलिंग फैन..अपनाएं ये टिप्स

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Ceiling Fan Cleaning Hacks: आप भी रोजाना अपने घर की साफ सफाई तो करते ही होंगें, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ चीजों की साफ सफाई करना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है। इनमें से एक अहम चीज है घर का सीलिंग फैन। घर में घुसते ही सबसे पहले नजर जाने अनजाने में सीलिंग फैन के ऊपर चली ही जाती है।
सीलिंग फैन काफी ज्यादा ऊंचाई में होने की वजह से इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है। ऐसे में दिवाली के शुभ अवसर में आप सीलिंग फैन को साफ करना चाहते हैं तो आज आप घर पर ही इसके लिए एक होममेड क्लीनर तैयार कर सकते हैं। इस होम मेड क्लीनर की सहायता से आप सफेद पंखे को भी साफ करके एकदम न्यू जैसा बना सकते हैं।

सबसे पहले हटाएं धूल मिट्टी
कभी भी पंखे की साफ सफाई किसी भी लिक्विड से स्टार्ट नहीं करना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले पंखे पर एकत्रित धूल मिट्टी को साफ कर लेना चाहिए। सूती कपड़े से साफ़ करते हैं तो बहुत ही ज्यादा आसानी रहेगी।

घर पर रेडी करें ये क्लीनर
डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा का क्लीनर

  • आपके पास यदि इंग्रिडिएंट्स की कमी है, तो एक ऐसी चीज हम बताएंगे जो हर एक घर में मौजूद होता ही होता है। डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा का घोल बनाएं फिर इसमें पानी डालें।
  • आपको एक गाढ़ा घोल रेडी करना है, अब पंखों को उतारना है, इसके बाद इसके ब्लेड्स को गीला करके ब्रश से साफ करना है। थोड़ी देर में आपका पंखा पूरा साफ हो जाएगा।
  • सिरके और नींबू का क्लीनर
  • इस क्लीनर को तैयार करने के लिए आपको एक बर्तन में सिरके और नींबू के रस को मिला लेना है। फिर क्लीनर को अप्लाई करने से पहले धूल मिट्टी को अच्छे से हटा लेना है।
  • अब इस होम मेड क्लीनर को केवल 10 मिनट के लिए पंखे के ब्लेड्स पर लगाएं, बाद में स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।

    यह भी पढ़ें: आपकी थाली में ज़हर! इस शहर में बिक रही हैं केमिकल-मेटल वाली सब्ज़ियां
  • सिरके और बेकिंग सोडा का क्लीनर
  • घर पर क्लीनर को तैयार करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और सिरके की जरूरत पड़ेगी, मात्र ये 2 इंग्रिडेंट्स ऐसे हैं जो आपके पंखे को पूरी तरह से साफ कर देंगे। इसके लिए एक कटोरी में बराबर की मात्रा में सिरका और बेकिंग सोडा पाउडर को मिला लेना है। और थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं।
  • फिर 10 मिनट के लिए इसे आपको पंखे के ऊपर लगा के छोड़ देना है,इसके बाद स्क्रबर या गीले कपड़े से आप पंखे को साफ कर सकते हैं।

    READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi