Greater Noida West में फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..पढ़िए ख़बर

Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। ग्रेटर नोएडा के लोगों को बहुच जल्द जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सबसे बिजी चौराहे चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए अब योजना पर तेजी से काम होने जा रहा है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस चौराहे पर लगभग 78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अंडरपास का निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की डेट 8 दिसंबर से 28 दिसंबर 2023 तक है। 29 दिसंबर को प्री क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस अंडरपास के टेंडर की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने और जनवरी में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः 536 फ्लैट की जगह बिल्डर ने बनाए 670 फ्लैट..जानिए अब क्या होगा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rapid रेल फेज़ 2 की तैयारियां शुरू..जानिए कहां से होकर गुजरेगी ट्रेन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ट्रैफिक भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे बिजी चौराहे में एक चार मूर्ति चौक एक है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए अस्थायी तौर पर दो तरफ यूटर्न बने हुए हैं। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं।
इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी व प्रताप विहार (Pratap Vihar) को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। इसके स्थायी समाधान के लिए यहां पर अंडरपास (Underpass) बनना है। यह अंडरपास चार मूर्ति चौराहे (Char Murti Crossroads) पर 60 मीटर रोड के पैरलल बनना है। प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों की बर्बादी नहीं होगी। सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने इसका डिजाइन बना लिया है। राइट्स ने ही शहर के ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान तैयार करते हुए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने का सुझाव दिया है। इसी सुझाव के आधार पर प्राधिकरण अब अंडरपास बनवाने जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की तिथि 08 दिसंबर से 28 दिसंबर 2023 तक है। 29 दिसंबर को प्री क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी। इस टेंडर के नियम व शर्ते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर देखा जा सकता है। इस अंडरपास का काम शुरु होने के बाद पूरा होने में लगभग डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के निवासियों की जरूरत को देखते हुए इस का निर्माण शीघ्र शुरू कराने और जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

READ: Greater Noida Authority,khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi