Ghaziabad में अपनी पसंद का खरीद सकेंगे सरकारी फ्लैट..लकी ड्रॉ का सीन नहीं होगा

Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद में आवास एवं विकास परिषद की रेडी टु मूव फ्लैट स्कीम (Ready to Move Flat Scheme) में खरीदारों को बेहतर मौका मिलने वाला है। इसमें बुकिंग (Booking) करने वाले खरीदारों को अपनी पसंद का फ्लैट लेने का मौका होगा। वहीं जिस फ्लैट (Flat) पर आवेदन ज्यादा होंगे, उन्हीं पर लकी ड्रॉ का सीन नहीं होगा। इस विकल्प से लोगों को काफी फायदा होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Ghaziabad क्रॉसिंग रिपब्लिक के लाखों लोगों को फायदा, मिलेगी जाम से मुक्ति

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing and Development Council) की रेडी टु मूव फ्लैट स्कीम में बुकिंग करा चुके बायर्स को अब मनचाहा फ्लैट का ऑप्शन मिलेगा। हर एक बायर को 5 फ्लैटों को सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस फ्लैट पर आवेदन नहीं होगा, वह उसके नाम पर बुक हो जाएगा, लेकिन जिस पर आवेदन अधिक होंगे, उस पर लकी ड्रॉ के अनुसार प्रक्रिया होगी।

यह विकल्प खुलने से बायर्स पसंदीदा फ्लैट ले सकेंगे

आपको बता देंं कि माना जा रहा है कि यह स्थिति बहुत कम आएगी, क्योंकि फ्लैटों की संख्या काफी है। इस संबंध में संपत्ति विंग की तरफ से बायर को लेटर जारी करते हुए फ्लैटों की पूरी लिस्ट मुहैया कराई जा रही है। संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि यह विकल्प खुलने से बायर्स पसंदीदा फ्लैट ले सकेगें।

2 हफ्ते के अंदर जमा होगा फार्म

संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने बताया कि पत्र में हर बायर्स को खाली फ्लैटों की लिस्ट लेटर के साथ भेजी जा रही है। इसमें बायर को 5 फ्लैट सिलेक्ट कर जवाब दाखिल करना है। भेजे जा रहे पत्र में इसका फॉर्म भी अटैच है, इसे भरकर संपत्ति कार्यालय में 2 हफ्ते के अंदर जमा करना है।
संपत्ति विंग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार से डाक के जरिये पत्र रजिस्ट्रेशन (Registration) करा चुके बायर्स के मूल पते भी जारी हो जाएंगे। इसके साथ ही किसी के मन में कोई सवाल है तो वह सर्कल ऑफिस के संपत्ति विंग में भी जानकारी ले सकता है।

लोगों ने इस पर क्या कहा?

वसुंधरा के एम दयाल (M Dayal) ने कहा है कि आवास विकास परिषद ने अच्छा ऑप्शन दिया है। हमारे पास लिस्ट आ गई है। मैं अपने परिवार के साथ जाकर फ्लैट देख सकूंगा। वसुंधरा एन्क्लेव दिल्ली के केसी दर्शन ने कहा कि फ्लैट लेते समय लोकेशन बहुत मायने रखता है। हम सीनियर सिटिजन है, इसलिए ज्यादा मंजिल पर फ्लैट नहीं चाहिए। रविवार को परिवार के साथ वहां जाकर देखकर फैसला करूंगा।

जानिए ये है स्कीम

आवास विकास ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के अंदर अपनी सिद्धार्थ विहार योजना के गंगा यमुना हिंडन एन्क्लेव, ईडब्ल्यूएस (EWS), वसुंधरा योजना के शिखर एंक्लेव और मंडोला योजना के आसरा, गुलमोहर एन्क्लेव हाउसिंग में रेडी टु मूव फ्लैट का रजिस्ट्रेशन खोला था। कुछ योजनाओं में 190 के करीब रजिस्ट्रेशन (Registration) हुए हैं। कीमत में भारी कटौती और कई छूट होने की वजह से बायर्स की तरफ से निवेश किया गया है। कई सालों के बाद पहली बार एक बेहतर रिस्पांस देखने को मिला है।