UP

UP उपचुनाव में योगी का डंका..साइकिल हो गई पंचर!

Trending राजनीति
Spread the love

UP उपचुनाव में सीएम योगी का जलवा….इतने सीटों पर मिली जीत

UP Bypolls Result 2024: उत्तर प्रदेश में हुए 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम करीब करीब साफ हो गए हैं। यूपी में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जादू चला है। आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर (Phulpur), मीरापुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी ने मुरादाबाद की कुंदरकी, कटेहरी और मझवां सीट पर बढ़त बना रखी है।
ये भी पढ़ेंः UP News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन, राजगोपुरम का किया अनावरण

उपचुनाव के नतीजों को लेकर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।


Pic Social Media

मीरापुर सीट पर बीजेपी की जीत

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 30426 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राणा को मात दे दिया है। मिथलेश को 83,852 वोट मिले, वहीं सुम्बुल 53426 वोट ही प्राप्त किए। मिथलेश पाल उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंची हैं। इससे पहले साल 2009 में भी वह मोरना से विधायक रही हैं। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 3181 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। आसपा के जाहिद हुसैन को 22400 वोट हासिल हुए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राना को 18,867 वोट मिले। सपा की हार की प्रमुख कारण ओवैसी फैक्टर बन गया।

कटेहरी सीट पर बीजेपी आगे

विधानसभा उपचुनाव में अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 23वें राउंड के बाद बीजेपी के धर्मराज 18,000 वोट से आगे चल रहे हैं। कुल 31 राउंड तक मतों की गणना होनी है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा

विधानसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया इलेक्शन को करप्शन का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’।

ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए बिछ रहा 1249 किमी लंबा पाइप जाल

डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं। कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी।’

खैर सीट पर बीजेपी की जीत की हैट्रिक

अलीगढ़ की खैर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को 38 हजार 393 वोटों से हरा दिया है। यहां बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है।

सुरेंद्र दिलेर, बीजेपी- 100181
चारु केन, सपा- 61788
डॉ पहल सिंह, बसपा- 13365
नितिन कुमार चौटेल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )- 8269

कटेहरी सीट पर 25वें राउंड में भाजपा की बढ़त

अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 25वें राउंड में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुई है। बीजेपी प्रत्याशी ने सपा पर 22,000 की लीड बना ली है।

मझवां सीट पर बीजेपी आगे

मिर्जापुर की मझवां सीट पर 29वां राउंड की गिनती पूरी होने तक बीजेपी की बढ़त 5636 मतों की हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 71476 वोट मिले हैं। सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 65840 वोट मिले हैं। बसपा के दीपू तिवारी को 31744 मत प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि पिछली बार 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में 5-5 सीटें बीजेपी और सपा ने अपना नाम की थीं।