Traffic Police

वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

Spread the love

मालिक का दावा- Without Helmet बता ठोक दिया फाइन

Traffic Police: आजकल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का धड़ल्ले से चालान (Challan) कट रहा है। ऑनलाइन चालान के चलते कई खामियां भी देखने को मिलती हैं, कई बार बदमाश किसी का नंबर कॉपी (Number Copy) कर लेते हैं और उसे अपनी गाड़ी में चिपकाकर वारदात को अंजाम दे देते हैं जिसका खामियाजा गाड़ी मालिक को भुगतना होता है।
ये भी पढ़ेः Lakhimpur से दिल्ली..तराई के लिए कब चलेगी ट्रेन?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ऐसा ही एक वाकया नोएडा (Noida) में एक महिला के साथ हुआ। नोएडा में रहने वाली महिला का दावा है कि कि वह कभी अपनी कार लेकर कानपुर गई नहीं, लेकिन फिर भी उनकी कार का चालान वहां पर कट गया, जिसका मैसेज भी उनके मोबाइल फोन पर आया है। आखिरकार पर हेलमेट का चालान कैसे कट सकता है।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी खबर

क्या है पूरा मामला ?

महिला के मुताबिक वो अपने पति के साथ नोएडा (Noida) में रहती हैं। उनके पति उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हैं। उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर (पंजीकरण संख्या UP78GR++++9) ज़्यादातर नोएडा में रहती है। जिसका चालान (चालान संख्या UP184986240610181656) दिनांक 10.06.2024 को 18:16:56 पर कानपुर नगर में काटा गया। उस चालान में एक दो पहिया वाहन की तस्वीर है और चालान का कारण कानपुर में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाना है। जबकि उसी चालान में उनकी कार का नंबर और वाहन की श्रेणी मोटर कार बताई गई है। पीड़ित ने परिवहन विभाग से मामले को पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है।