ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ भारत का WTC फाइनल खेलना तय! जीतने होंगे बस इतने मैच

Spread the love

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championships) के पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) अब 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 62.5 की औसत से दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: 5 टीमों के 5 नए कप्तान..इस बार मचेगा और ज्यादा धमाल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championships) की ताजा अंक तालिका पर नजर डालें तो इस वक्त टीम इंडिया 68.51 फीसदी के साथ नंबर एक पर है। भारत ने इस दौरान 9 मैच खेले है जिसमे 6 में जीत मिली है तो वहीं 2 में हार का समाना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 2 मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 50 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

उसने 6 में से तीन मैच जीते हैं और 3 में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इतने ही फीसदी यानी 50 ही बांग्लादेश के हैं। और बांग्लादेश (Bangladesh) ने दो में से एक मैच जीता है और एक में हार मिली है। इस लिहाज से देखें तो आने वाले सभी टेस्ट मुकाबले हर टीम के लिए खास होने वाले हैं। एक-एक मैच से प्वाइंट्स टेबल में बदलाव होगा, और आखिर में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Pic Social Media

आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड (England) को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराकर आईसीसी ​विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर की एक की कुर्सी पर कब्जा किया था और अब टीम इंडिया 2025 में होने वाले फाइनल के लिए प्रबल दावेदार है।

भारत आने वाले समय में अपने घर पर 5 टेस्ट मैच खेलने है। जिसमें 2 बांग्लादेश (Bangladesh) से है तो वहीं 3 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने है। टीम इंडिया को इन 5 घरेलू मैच के अलावा 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलना है। ऐसे में अगर भारतीय टीम बाकी बचे 10 मैच में से 5 मैच जीत लेती है तो लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले हो चुके दोनों टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championships) में भारत ने फाइनल खेल 2019-21 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था। इसके बाद 2021-23 में भारत की फाइनल में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी। हालांकि टीम इंडिया दोनों ही बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने से चूकी। अब एक बार फिर यानी लगातार तीसरी बार भारतीय टीम फाइनल की ओर अग्रसर दिख रही है।