20 मिनट में पहुंचेंगे Airport..दिल्ली में यहां बनेगा तीसरा रिंग रोड

Spread the love

Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। दिल्ली के लोगों को बहुत जल्द तीसरी रिंग रोड (Third Ring Road) मिलने जा रही है। बता दें कि 75 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-II) प्रोजेक्ट का काम करीब पूरा कर लिया गया है। अर्बन एक्सटेंशन रोड-II उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर महिपालपुर तक जाएगी। यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः चोरी की बिजली से रोशन थे ग्रेटर नोएडा के 43 विला..पढ़िए पूरी ख़बर

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि 75 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड-II 6 लेन का एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे है। यह उत्तर/उत्तर-पश्चिम/पश्चिम/दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गुरुग्राम और NH-44 से कनेक्ट करेगा। यह सोनीपत और बहादुरगढ़ बाईपास को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

गुरुग्राम और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच सफर आसान होगा सफर

यह बाईपास इनर/आउटर रिंग रोड, धौलाकुआं, रोहतक रोड और NH-44 पर ट्रैफिक को कम करने में मददगार होगा। इस रोड की मदद से गुरुग्राम और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा और ट्रैवल टाइम भी काफी कम होगा। साथ ही पंजाब-हरियाणा से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में 2 घंटे तक लगते हैं, इस रिंग रोड के बनने से ये सफर केवल 20-30 मिनट में पूरा हो जाएगा।