नोएडा की एक सोसाइटी अचानक चर्चा में क्यों आई..वजह जानकर खुश हो जाएंगे

Spread the love

Noida News: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है। इस बार के चुनाव में पहले दूसरे चरण में वोटिंग परसेंटेज (Voting Percentage) में थोड़ी कमी देखने को मिली है। लेकिन नोएडा सेक्टर 79 के इलीट गोल्फ ग्रींस सोसाइटी (Elite Golf Greens Society) के निवासियों ने इस बार जमकर वोटिंग की है। नोएडा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोट डाले गए। इस सोसाइटी के लोगों ने 89.5 प्रतिशत वोटिंग की। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कुछ मुख्य लोगों को सम्मानित करने की बात कही है। इसका सबसे बड़ा कारण स्वयंसेवकों ने अपने स्तर पर निवासियों के अंदर जागरूकता फैलाने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः आम्रपाली के 13 हजार फ्लैटों की बुकिंग इस महीने शुरू..30% कम रेट पर बुकिंग का मौका

Pic Social Media

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सेक्टर-79 की इलीट गोल्फ ग्रीन्स सोसायटी में सबसे ज्यादा 89.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। ये पहले और दूसरे चरण में हर जगह से ज्यादा मतदान प्रतिशत है। इसके कारण जिला प्रशासन मतगणना हो जाने के बाद इस सोसायटी में मतदान के समय वॉलेंटियर का काम करने वालों को सम्मानित करेगा। आपको बता दें कि सोसाइटी में कुल 8 टावर हैं। जिसमे 616 फ्लैट में 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं। और यहां कुल आबादी 1500 के आसपास है। जबकि इस सोसाइटी में कुल 771 मतदाताओ की संख्या है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयंसेवको ने निभाई अहम भूमिका

सोसाइटी में रहने वाले मिथिलेश कुमार, सिद्धार्थ सिंह और देवेंद्र सिंह ने बताया कि वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो हफ्ते पहले से और मतदान दिवस तक की गई मेहनत रंग लाई है। हर टावर में हमने तीन से चार स्वयंसेवकों को रखा था जो चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार निवासियों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लोगों के लिए गुड न्यूज़ आ गई

साथ ही इन्होंने आगे बताया कि वैसे हमारे सोसाइटी में समस्याएं बहुत हैं, रजिस्ट्री हुई नहीं है, पानी की समस्या रहती है, सोसाइटी के मैन गेट के बाहर सिंगल रोड के कारण से जाम रहता है। लेकिन फिर भी हमने ये सोचकर वोट किया है, कि हम प्रवासी लोग है, लगातार इन समस्याओं को सही कराने के लिए फॉलोअप करते आ रहे है, उम्मीद है, जल्द ही सही होगी इसके साथ ही बताया कि सिक्योरिटी हमारा मैन मुद्दा और उसी को देखते हुए हमने वोटिंग की है।

दूसरी सोसाइटी में हुआ इतना मतदान

इलीट गोल्फ ग्रीन्स के आस – पास की सोसाइटी जो कि सेक्टर 79 में महागुन मिराबिला, सिबिटेक स्टेरिया, गौर स्पोर्ट वुड में 67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं नोएडा की किसी भी सोसाइटी की बात करने तो हर एक सोसाइटी में 68 प्रतिशत से ऊपर कहीं मतदान नहीं हुआ है। यही इकलौती सोसाइटी है जहां 89.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना होने के बाद यहां के वोलेंटियर्स को सम्मानित करने की बात कही है।