Jaypee

Jaypee बिल्डर के ख़िलाफ़ फ्लैट ख़रीदार ग़ुस्से में क्यों हैं?

Spread the love

Jaypee बिल्डर के ख़िलाफ़ निवासियों ने किया विरोध, जानिए क्या है कारण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की जेपी सोसाइटी (Jaypee Society) में रहने वाले निवासी खूब गुस्से में हैं। आपको बता दें कि जेपी के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) ने जेपी बिल्डर के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार करते हुए प्राधिकरण से हस्तक्षेप की मांग की है। पूरा मामला बीते 28 सितंबर का है, जब जेपी बिल्डर (JP Builder) द्वारा सोसाइटी के नेचर पार्क में 60 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। स्टार कोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा के नेतृत्व में निवासियों ने तुरंत वहां पहुंचकर कब्जा हटाया और प्राधिकरण (Authority) को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आम्रपाली लेज़र वैली में बड़ा ख़ेल! आप भी जानिए

Pic Social media

अधिकारियों ने दिया कब्जा हटाने का आदेश

प्राधिकरण के अधिकारियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए बिल्डर को सभी नये निर्माण कार्यों पर रोक लगाने और कब्जा हटाने का आदेश दिया। प्राधिकरण (Authority) के अधिकारियों ने सोसाइटी में हो रही अनियमितताओं की जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को न करने का भरोसा दिलाया। सैकड़ों निवासी प्राधिकरण के ऑफिस गए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बिल्डर द्वारा फ्लोर एरिया रेशों (FAR) में की गई गड़बड़ी, अवैध निर्माण कार्यों, अनुचित धन वसूली, और मेंटेनेंस डिपॉजिट को हड़पने की शिकायतों को लेकर प्रार्थना पत्र पेश किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जांच पूरी होने तक नहीं हो सकेगा नया निर्माण कार्य

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ हुई बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बिल्डर द्वारा डीजी सेट पर प्रदूषण नियंत्रक डिवाइस लगाने के लिए निवासियों से जबरन वसूली पर विरोध करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बिल्डर को आदेश दिया कि वह वसूले गए पैसे तुरंत वापस करे और 30 सितंबर को जिन निवासियों से पैसे काटने की धमकी दी थी, उनके प्रीपेड मीटर से कोई पैसा न काटा जाए। प्राधिकरण ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक जेपी सोसाइटी में सभी अनियमितताओं की जांच पूरी नहीं हो जाती, कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं होगा। इसके साथ ही, नेचर पार्क में किया गया कब्जा भी जल्दी ही हटाया जाए।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Supertech के घर ख़रीदारों की बढ़ी उम्मीदें..पढ़िए पूरी ख़बर

कानून और संविधान से बड़ा कोई भी नहीं

स्टार कोर्ट क्लस्टर की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने उपस्थित निवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह हमारी एकता की जीत हुई है। कानून और संविधान से बड़ा कोई भी नहीं है। सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता है। हम इसी तरह एकजुट रहेंगे और सोसाइटी में किसी भी अवैध कार्य या अतिक्रमण को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। इस विरोध में त्रिलोचन सिंह, मीना सिंह, आरके सिंह, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी, देवेंद्र भाटी, विशाल चौधरी, कैप्टन बावा, कर्नल शर्मा, नरवीर सिरोही सहित सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे।