Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर से आप कैंडिडेट कौन होगा? ‘आप’ सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के साथ भोवा से विधायक लालचंद कटारुचक्क (Lalchand Kataruchakka) व बटाला से विधायक शेरी कलसी (Sherry Kalsi) की फोटो बहुत सुर्खियां बटोर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में अकाली दल को झटका, इस सीनियर नेता ने थामा AAP का दामन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि करीब 3 दिन पहले वर्तमान अस्थाई ‘आप’ सुप्रीमो सुनीता केजरीवाल (Supremo Sunita Kejriwal) के साथ गुरदासपुर लोकसभा हलके के विधानसभा हलका भोवा के विधायक व मंत्री लालचंद कटारुचक्क व बटाला से विधायक अमनशेर शेरी कलसी की फोटो बहुत वायरल हुई, जिसको एक साधारण मीटिंग का नाम दिया गया, जबकि दिल्ली मुख्यालय में हुई इस मीटिंग के बहुत मायने हैं।
‘आप’ पंजाब में पांच मंत्रियों (Ministers) सहित 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, जिससे यही कयास थे कि बाकी हलको में भी ‘आप’ अपने मंत्री या फिर विधायकों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। अब 16 अप्रैल मंगलवार को पार्टी की घोषणा के अनुसार दूसरी लिस्ट जारी हो रही है, दूसरा एक दम से गुरदासपुर लोकसभा से दोनों विधायकों की केजरीवाल के साथ मीटिंग का मतलब तो यही है कि दोनों में से किसी एक को उम्मीदवार बनाया जाएगा।
वहीं बात करें तो भोवा से विधायक व मंत्री लालचंद कटारुचक्क (Lalchand Kataruchakka) राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के मुकाबले बटाला से विधायक व पंजाब के उपप्रधान शेरी कलसी बहुत ज्यादा प्रबल दावेदार हैं। और मंगलवार 16 अप्रैल को गुरदासपुर से उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा होना तय है।
ये भी पढ़ेः Punjab: सोनितपुर की रैली में CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान..बोले 2026 में AAP असम में बनाएगी सरकार
बटाला से विधायक शेरी कलसी (Sherry Kalsi) की मजबूत दावेदारी के पीछे भी एक वजह है, खुद मंत्री कटारुचक्क, सब जानते हैं कि पिछले साल मंत्री लालचंद कटारुचक्क का नाम जिस प्रकार कथित तौर पर उछला था, उसको लेकर पार्टी उनको जनता के बीच लाने से फिलहाल हाथ पीछे खींचेगी, क्यूंकि इन चुनावों में पार्टी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेगी, इस हिसाब से शेरी कलसी का लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
लोकसभा गुरदासपुर की बात करें
गुरदासपुर लोकसभा (Gurdaspur Lok Sabha) के 9 विधानसभा सीट में केवल 2 सीट ही ‘आप’ के जीते हुए हैं, जिसमें भोवा से लालचंद कटारुचक्क व बटाला से युवा शेरी कलसी, जबकि 7 हारे हुए हैं, जिसमें डेरा बाबा नानक, फतेहगड चूड़ियां, कादिया, गुरदासपुर, दिनानगर, पठानकोट व सुजानपुर शामिल हैं।