ऐसा क्या हुआ कि BCCI के बॉस ने अश्विन के लिए प्लेन भेज दिया?

Spread the love

इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत (India) ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते इतिहास रच दिया। लेकिन इस मैच के बीच तीसरे दिन अश्विन (Ashwin) को लेकर खबर आई थी कि वो अपने पारिवारिक कारण की वजह से तीसरे टेस्ट से दूर हो गए है। और आगे भी वो दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल सकते है।
ये भी पढ़ेः सरफराज खान नहीं लिटिल गावस्कर कहिए जनाब..कारनामे भी पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लेकिन टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन (Ashwin) को मैदान पर देख हर कोई हैरान रह गया। और सबसे मन में यही सवाल उठने लगा कि आखिर अश्विन तीसरे दिन कहा चले गए थे जो 1 दिन बाद फिर टीम से जुड़े।

आपको बता दें कि अश्विन की माँ का तबियत अचानक काफी तेज बिगड़ गया। और अपने माँ से लगाव की वजह से अश्विन को बीच में ही टेस्ट मैच छोड़कर जाना पड़ा। लेकिन जब उनकी मां की सेहत में सुधार हुआ तो वो एक दिन में ही वापस टीम से जुड़ गए और चौथे दिन गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया।

Pic Social Media

अश्विन के एक ही दिन में चेन्नई (Chennai) जाकर वापस टीम से जुड़ने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल अश्विन के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की थी। जिसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की है।

रवि शास्त्री के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने अश्विन के घर जाने और वापस आने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की थी। मुझे लगता है कि बीसीसीआई से इसी तरह की सहानुभूति की जरुरत थी। वे भारतीय क्रिकेट के संरक्षक हैं और इस तरह का काम करके वे बहुत आगे तक जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को अच्छा महसूस होता है। यह बीसीसीआई के साथ-साथ अश्विन की ओर से भी अच्छा जेस्चर था।

Pic Social Media

इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे मैच के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने में अश्विन कामयाब हुए। चौथे दिन लंच के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की और एक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

अब देखने वाली बात ये होगी कि अश्विन (Ashwin) रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह पहले ही कहा जा चुका है कि अश्विन चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।