1 जुलाई से क्या-क्या बदलेगा, अभी से जान लीजिए

Spread the love

1 जुलाई मतलब महीने की शुरुआत। लेकिन 1 जुलाई से कई बड़े बदलाव आपको देखने को मिलेंगे।

  • 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाएगा।
  • कल से कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा देगी।
  • IPO के नियमों में बदलाव होंगे। 10 हजार करोड़ से ज्यादा के IPO NII कैटेगरी इन्वेस्टमेंट लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी जाएगी।
  • क्रेडिट कार्ड के बिलिंग साइकिल का चयन करने की छूट मिलेगी।
  • क्रेडिट कार्ड कैंसिल होने पर बैंक 500 रुपए प्रतिदिन हर्जाना देगी
  • 1 जुलाई से म्युचुअल फंड NFO ला पाएंगे।
  • डीमैट अकाउंट टैग करना जरूरी नहीं तो सिक्योरिटी क्रेडिट नहीं कर पाएंगे।
  • 1 जुलाई से क्रिप्टो पर 1% TDS लगेगा
  • PAN को आधार से लिंक नहीं करने पर 1000 रुपए जुर्मना।

इसके अलावा रेलवे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा 🚂🚂🚂🚂🚂🚂🚂

1 जुलाई से रेलवे के ये 10 नियमों में बदलाव

1) वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।

2) 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि वापस किए जाएंगे।

3) 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक AC कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक Sleeper कोच की बुकिंग होगी।

4) 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा।

5) जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

6) रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

7) भीड़-भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।

8) रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।

9) 1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।

10) सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा AC-2 पर 100/- रुपए, AC-3 पर 90/- रुपए, Sleeper पर 60/- रुपए प्रति यात्री कटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *