Weather Update: यूपी-उत्तराखंड..अगले 48 घंटे सावधान

Spread the love

कुमार विकास के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

मानसून अब अपने अंतिम चरण में है फिर भी कई राज्यों में मूसलधार बारिश हो रही है। कहीं होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने यूपी-उत्तराखंड, हिमाचल में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तरप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

वहीं उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंहनगर जिले में हेवी रेनफॉल का रेड अलर्ट जारी कर दिया। बचे हुए जिले के लिए गाइडलाइन जारी करने के साथ आपदा प्रबंधन विभाग को भी सचेत कर दिया गया है।

मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने पूरे राज्य में आने वाले 24 घंटे का पूर्वनुमान जारी करते हुए सभी 13 जिलों के लिए अलग अलग श्रेणी का अलर्ट को जारी किया है। खासतौर में चंपावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दून, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हेवी रेनफॉल का ऑरेंज अलर्ट और चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग के साथ उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मुनिकीरेती के खारास्रोत क्षेत्र से लोगों को किया गया शिफ्ट

भारी बारिश की वजह से मुनिकीरेती क्षेत्र के खारास्रोत की बरसाती नदी में उफान से आसपास के आबादी क्षेत्र में पूरा पानी भर गया। देर रात नरेंद्रनगर के एसडीएम देवेंद्र नेगी ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर यहां से करीब 100 फैमिली को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक ,उत्तराखंड में 16 अगस्त तक, हरियाणा में 14 से 16 तो वहीं उत्तरप्रदेश में 13 से 16 तक और बिहार में 12 से 15 तक भारी बारिश का अनुमान है । मौसम विभाग ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है, और बारिश,तूफान और बिजली गिरने वाली जगह से लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi