Weather Update:भीषण गर्मी से परेशान..मॉनसून होने वाला है मेहरबान!

Spread the love

नीलम सिंह चौहान के साथ कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली-NCR समेत देश के तमाम राज्यों में पारा 40-45 डिग्री के बीच पहुंच गया है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। खासकर पिछले 3-4 दिनों से बढ़ रही तेज गर्मी, बीमारी की वजह भी बन रही है।  ऐसे में लोग मॉनसून के आने का उम्मीद कर रहे हैं।  

pic-social media

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR अच्छी ख़बर..अब यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने की टेंशन नहीं!  

PIC-Social Media

ऐसे में मोसम विभाग ने 20 जून के आसपास हल्की बूंदाबादी की भविष्यवाणी जताई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगल हफ्ते पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। जिससे दिल्ली सहित कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: Noida Aranya Homes,24 घंटे बत्ती गुल..मीटर चालू!

दिल्ली के कई इलाकों में बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से उपर दर्ज किया गया था। औसत अधिकतम तापमान  लगभग सामान्य से 2 डिग्री अधिक 41.8 वा न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सीजन में दूसरी बार ऐसा होगा की सबसे ज्यादा अधिक तापमान गया है। इससे पहले 10 जून को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

PIC-Social Media

मंगलवार की बात करें तो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 34 डिग्री। वहीं आयनगर में 42.8, जाफरपुर में 42.6, पीतमपुरा में 44.4 और नजफगढ़ में 44.1 सेल्सियस टेंपरेचर रहा। इतनी भयानक गर्मी के चलते लोग लगातार उम्मीद करते रहे कि काश बारिश हो जाए और कुछ राहत मिले।

जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का

मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 जून को बारिश हो सकती है, जिसके चलते बढ़ते तापमान और भीसण गर्मी से राहत मिलेगी।

तापमान की बात करें तो 38- 39 डिग्री के बीच रहेगा, और न्यूनतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री तक रहेगा। वहीं 18 -19 जून को भी बारिश होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते लू से आराम मिलने की उम्मीद है। मानक केंद्र सफदरजंग में टेंपरेचर 44 डिग्री रहने पर ही लू की स्थिति घोषित की जाती है, लेकिन अभी हाल ही में यहां इतना टेंपरेचर में बढ़ाव नहीं आया है।

PIC-Social Media

गर्मी से हाल बेहाल पर.बिजली विभाग परेशान

पिछले 1 सप्ताह से गर्मी से दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों का हाल बेहाल है.यहां 40 से 45 डिग्री से अधिक तापमान की वजह से लोग बाहर निकलने से भी डर रहे है क्योंकि बाहर की धूप बीमार करने वाली है.

इस गर्मी से सीधा असर बिजली पर पड़ा है क्योंकि भीषण गर्मी की वजह से लोग बिजली का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे है.यही कारण है कि नोएडा के अधिकतर सेक्टरों में बिजली की सप्लाई काफी कम होने लगी है.रात हो या दिन कभी भी बिजली काट दी जा रही है जिससे आम आदमी को काफी दिक्कत हो रही है.

भीषण गर्मी की वजह से मंगलवार को बिजली की मांग अब तक की सबसे ज्यादा 1900 मेगावॉट तक पहुंच गई। गर्मी ऐसे ही बढ़ती रही तो मांग जल्द ही पिछले साल के सबसे ज्यादा 2,000 मेगावॉट को पार कर जाएगी.और यही कारण है कि नोएडा के करीब 50 से भी ज्यादा सेक्टर में बिजली 8-12 घंटे तक गायब रही।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-