Weather Update:Delhi-यूपी-बिहार..इस तारीख को दस्तक देगा मॉनसून!

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

45 डिग्री तक का तापमान झेल रहे दिल्ली-NCR समेत यूपी बिहार के लोगों को जल्द बड़ी ख़ुशखबरी मिलने वाली है। दिल्ली-NCR में आज शाम तक बूंदाबांदी(Rainfall) के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 16 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: फैक्ट्री में घुसा ‘शेरखान’..वीडियो वायरल 

pic-social media

मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून के राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अलग अलग राज्यों में मॉनसून की एंट्री की तारीख तय हो चुकी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक ( लखनऊ मौसम केंद्र के) मोहम्मद दानिश के मुताबिक  19 जून से लेकर 21 जून के बीच मानसून यूपी के पूर्वी समेत दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida west: इस सोसायटी में बच्चे पर ‘डॉग अटैक’

pic-social media

मौसम विभाग के मुताबिक पहली बारिश अच्छी होने का पूर्वानुमान है।  17 जून से प्रदेश में मौसम बदलने का मेन रीजन गुजरात में चल रहा बिपरजॉय है। इसका असर 17 जून से लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में देखने को मिलेगा।

pic-social media

बिहार के लोगों को भी मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में भी गर्मी और बढ़े हुए तापमान से जल्द से जल्द राहत मिलने वाली है।  आईएमडी की मानें तो, 17 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश स्टार्ट हो जाएगी। इसके बाद 17 और 18 जून तक गोपालगंज, शिवहर, मुज्जफरपुर सहित अन्य हिस्से में इसका प्रभाव दिखेगा।

जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का

मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 जून को बारिश हो सकती है, जिसके चलते बढ़ते तापमान और भीसण गर्मी से राहत मिलेगी।

तापमान की बात करें तो 38- 39 डिग्री के बीच रहेगा, और न्यूनतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री तक रहेगा। वहीं 18 -19 जून को भी बारिश होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते लू से आराम मिलने की उम्मीद है। मानक केंद्र सफदरजंग में टेंपरेचर 44 डिग्री रहने पर ही लू की स्थिति घोषित की जाती है, लेकिन अभी हाल ही में यहां इतना टेंपरेचर में बढ़ाव नहीं आया है।

गर्मी से हाल बेहाल पर.बिजली विभाग परेशान

पिछले 1 सप्ताह से गर्मी से दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों का हाल बेहाल है.यहां 40 से 45 डिग्री से अधिक तापमान की वजह से लोग बाहर निकलने से भी डर रहे है क्योंकि बाहर की धूप बीमार करने वाली है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-