Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या होगी ख़त्म..ये तालाब बनेगा वरदान

Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब नहीं होगी पानी की समस्या, इस प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा-नोएडा (Noida) के लोगों को अब पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सेक्टर-108 में स्थित नक्षत्र वन पार्क (Nakshatra Van Park) में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि नक्षत्र वन पार्क में एक खास कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सीईओ डॉ. लोकेश एम. (Dr. Lokesh M.) ने एक नए तालाब का भूमि पूजन किया। इस तालाब का नाम पुष्करणी तालाब (Pushkarni Pond) है। नए तालाब को बनाने का मुख्य उद्देश्य पानी को बचाना है। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक वंदना त्रिपाठी, उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन सिंह, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद शर्मा, उद्यान विभाग की पूरी टीम कार्यक्रम में शामिल हुई।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Metro अब सपना नहीं..हकीकत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन सेक्टर के लोगों को होगा फायदा

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पार्क में अशोक के पेड़ भी लगाया गया। अशोक का पेड़ न सिर्फ सुंदर होता है बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। यह प्रोजेक्ट सिर्फ सेक्टर-108 के लिए नहीं है। इससे आस-पास के कई सेक्टरों के लोगों को फायदा होगा। सेक्टर-104, 105, 108, 110, 82 और 93 में रहने वाले लोग इस नक्षत्र वन से लाभ उठा सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि आजकल पानी की कमी एक बड़ी समस्या है और इस तालाब से इस समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कई मायनों में बहुत खास प्रोजेक्ट

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार यह प्रोजेक्ट कई मायनों में बहुत खास है। पहला, इससे पानी की बर्बादी नहीं होगी। तालाब बनने से बारिश का पानी जमा होगा और जमीन में रिसेगा, जिससे पानी का स्तर नीचे नहीं जाएगा। दूसरा, यह आस-पास के इलाके का तापमान कम करने में सहायक होगा। तीसरा, यह पार्क लोगों के लिए एक अच्छी जगह बनेगा जहां वे घूमने-फिरने आ सकेंगे। नक्षत्र वन का नाम भी खास है। नक्षत्र का मतलब होता है तारे, और वन का मतलब है जंगल। इसका अर्थ हुआ कि पार्क तारों के जंगल जैसा सुंदर बनेगा। यहां लोग प्रकृति के करीब आ सकेंगे और शांति महसूस कर सकेंगे।