UP, राजस्थान और कश्मीर के स्टार प्रचारक बने CM धामी का कार्यक्रम देख लीजिए

Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigner) की सूची जारी की है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर, यूपी और राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में स्टार प्रचारक रहेंगे। बीजेपी (BJP) हाईकमान ने जम्मू-कश्मीर,राजस्थान और यूपी में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें उत्तराखंड के भी सीएम का नाम शामिल है। आपको बता दें कि सीएम धामी समान नागरिक संहिता (UCC) की पहल के बाद देश में भाजपा के प्रमुख चेहरे के रूप में उभरे हैं।
ये भी पढ़ेंः UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का डंका, बीजेपी के अकेले CM जो 3 राज्यों में बने हैं स्टार प्रचारक

Pic Social media

बीजेपी (BJP) हाईकमान ने बुधवार को उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर राजस्थान और यूपी (UP) में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। जम्मू कश्मीर की पांच सीटों के लिए पांच चरणों में वोटिंग होगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में वोटिंग का पहला चरण 19 अप्रैल को है।

सीएम धामी बीजेपी की 37 स्टार प्रचारकों की सूची में 12 वें नंबर पर है। खास बात यह है कि इस सूची में उत्तराखंड, यूपी के साथ ही सिर्फ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। धामी उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी विधेयक (UCC Bill) पारित कराने वाले देश के पहले सीएम बन गए हैं।

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को पंजाब सरकार का साथ..मंत्री-MLA भी मुहिम में शामिल

Pic Social Media

यूसीसी (UCC) से मुख्यमंत्री धामी देशभर में काफी चर्चा में रहे हैं। इसके बाद गुजरात और असम के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यों में यूसीसी को लागू करने के लिए पहल शुरू कर चुके हैं।

ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों के चलते बढ़ा सीएम धामी का कद

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों से सीएम धामी की बढ़ती स्वीकार्यता सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्री धामी को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर हर्ष जाहिर किया है।

6 अप्रैल तक 27 सभाओं को संबोधित करेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड बीजेपी भी राज्य में सीएम धामी का भरपूर उपयोग करने जा रही है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 27 विधानसभा क्षेत्रों में सीएम धामी की एक-एक सभा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उनकी ये सभाएं 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। राज्य में बीजेपी के राष्ट्रीय और केंद्रीय नेताओं की सभाओं को तो वह स्वाभाविक रूप संबोधित करेंगे ही, साथ ही उनके रोड शो के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि लोकप्रियता के मामले में मुख्यमंत्री धामी हाल ही में देश के 100 पॉवरफुल लोगों के सर्वे में 61वें स्थान पर जगह बना चुके हैं। लगातार बड़े फैसले और धाकड़ निर्णय उनकी लोकप्रियता के ग्राफ को बढ़ा रहा है।