यमुना प्राधिकरण के प्लॉट लकी ड्रॉ में धांधली हुई ?

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: यमुना प्राधिकरण के प्लॉट लकी ड्रॉ (Lucky Draw) में धांधली हुई ? यह सवाल लकी ड्रॉ के ही समय से खूब उठ रहा है। बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के आवासीय प्लाटों के ड्रा मंच से सफल आवेदक के रूप में रेखा शर्मा का नाम बोला गया, लेकिन अंतिम सूची से नाम गायब हो गया। ऐसे में धांधली की आशंका व्यक्त की गई है। महिला के पति ने इसकी शिकायत सीईओ से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech ईकोविलेज-1 से बड़ी ख़बर.. डिलीवरी ब्वॉय से सावधान!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: आख़िर एस्क्रो अकाउंट क्यों नहीं खुलवा रहे हैं बिल्डर?
बता दें कि यमुना प्राधिकरण द्वारा बीते अगस्त माह में अलग-अलग साइज के 1184 आवासीय भूखंडों की योजना लांच की गई थी, जिसमें 1.30 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। रेखा शर्मा ने भी 200 वर्गमीटर में अपनी किस्मत आजमाई थी। योजना का ड्रा 18 अक्तूबर को हुआ चुका है। दो सौ वर्गमीटर साइज के भूखंड के ड्रा के दौरान सफल आवेदक के रूप में रेखा शर्मा का नाम घोषित किया गया। इसकी जानकारी होने पर रेखा शर्मा व उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह सकी।
प्राधिकरण ने जब सफल आवेदकों की अंतिम रूप से जो सूची जारी की, उसमें रेखा या रेखा शर्मा का नाम ही नहीं है। रेखा शर्मा के पति बुधवार को यमुना प्राधिकरण में पहुंचे और इसकी शिकायत एसीईओ विपिन जैन से की। महिला के पति ने साक्ष्य के रूप में वीडियोग्राफी की फुटेज दिखाई, जिसमें सफल आवेदक के रूप में रेखा शर्मा का नाम घोषित किया जा रहा है। ड्रा में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है।
डॉ़ अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण (CEO Yamuna Authority) ने कहा कि आवासीय भूखंडों (Residential Plots) का ड्रा पूरी ईमानदारी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया गया। एक आवेदक ने शिकायत की है। वीडियोग्रॉफी व फोटोग्रॉफी की जांच की जाएगी। यह भी हो सकता है कि उद्घोषक ने नाम पढ़ने में गलती कर दी हो।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi