Vastu Tips: किस दिन करें घर के मंदिर की साफ-सफाई

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Vastu Tips : हिन्दू धर्म के अनुसार पूजा-पाठ का एक अपना अलग ही महत्व बताया गया है. इसलिए ज्यादातर घरों में मंदिर देखने को मिल ही जाता है. छोटा सा भगवान का मंदिर घर में सकारात्मकता लेकर के आता है और इससे कई तरीके की वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं. साथ ही जितनी भी समस्याएं आने वाली होती हैं, मान्यता के अनुसार वो भी टल जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पूजाघर में साफ़-सफाई के भी वास्तु के अनुसार कुछ नियम कायदे होते हैं. इन्हें अपनाने से घर में सकारात्मकता बरक़रार रहती है.

Pic: Social Media

इस दिन करें पूजा रूम की साफ़-सफाई
पूजा रूम की साफ़-सफाई के लिए वास्तु शास्त्र में शुभ-अशुभ दिनों के बारे में बता रखा गया है. यदि हफ्ते के इन खास दिनों में पूजा रूम की सफाई की जाए तो घर में धन-दौलत और समृद्धि होती है. घर के लोगों के सफलता के द्वार खुल जाते हैं. वहीं यदि गलत दिनों में पूजा घर की सफाई की जाए तो जीवन में दुःख के पहाड़ टूट पड़ते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रोज ही पूजा रूम की सफाई करनी चाहिए, लेकिन शनिवार के दिन पूजा घर की सफाई कर गंगा जल जरूर छिड़कना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: इस तरह से करें रंगों का चुनाव, घर में होगी पैसे की बरसात

इन दिनों में न करें घर के मंदिर में सफाई
मान्यता के मुताबिक गुरुवार और एकादशी के दिन घर के मंदिर में साफ़-सफाई बिल्कुल न करें, क्योकि यदि ऐसा करते हैं तो घर में दरिद्रता फैलती है. इसके आलावा ये भी याद रखें कि रात के समय कभी पूजा घर साफ़ न करें. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है. जो आपके कंगाली का कारण बन सकती है.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News