दिल्ली से कटरा दौड़ेगी वंदे भारत..टाइमिंग और रूट नोट कर लीजिए

Spread the love

Vande Bharat Express: देश के लगभग सभी राज्यों को एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है। इसी क्रम में 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत होगी। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) अयोध्या से छह वंदे भारत और दो अमृत भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google में 25 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी पर संकट..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

9 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इसमें से एक वंदे भारत कटड़ा से दिल्ली के बीच चक्कर लगाएगी, जो बीच में 9 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। चयनित स्टेशनों पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। कटड़ा-दिल्ली के बीच दौड़ने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। छह नई वंदे भारत रेलगाडियां श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) से दिल्ली बीच, अमृतसर से नई दिल्ली, अयोध्या से आनंद विहार, जालना से मुंबई, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मंगलूरु से मडगांव में चलेंगी।

कटड़ा से दिल्ली के बीच कब से चलेगी यह ट्रेन

अयोध्या (Ayodhya) से बिहार के दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा से बेंगलुरु तक दो अमृत भारत ट्रेनें को भी पीएम हरी झंडी दिखाकर शुरु करेंगे। 30 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सिर्फ अयोध्या से चलने वाली रेलगाड़ी को रवाना करेंगे। अन्य रेलगाडियों को आभासी रूप से हरी झंडी दिखा कर शुरुआत करेंगे। कटड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत का नियमित परिचालन एक जनवरी से शुरू होगा।

30 को इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

एक खबर के मुताबिक 30 दिसंबर को कटड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 9 अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी। कार्यक्रम के तहत ट्रेन कटड़ा स्टेशन से सुबह 11 बजे खुलेगी। उसके बाद यह ऊधमपुर, मनवाल, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, मुकेरियां, दसुआ, लुधियाना और करनाल स्टेशन पर रुकेगी।

सभी स्टेशनों पर सिर्फ 10 मिनट के लिए रुकेगी ट्रेन

इन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन मात्र 10 मिनट के लिए रुकेगी। रेलवे की ओर इन सभी रेलवे स्टेशनों पर उस दिन कार्यक्रमों का भी भी आयोजिन किया गया है।