सांसद यूसुफ पठान पर वडोदरा नगर निगम की टेढ़ी नजर..अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर!

Spread the love

Yusuf Pathan Notice News: लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर से सांसद बने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की अचानक से मुश्किलें बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी से पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद बने यूसुफ पठान को वडोदरा नगर निगम (Vadodara Municipal Corporation) कथित तौर पर एक भूखंड पर अतिक्रमण करने के लिए नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ेः मोदी सरकार के वो मंत्री..पहले इंजीनियर फिर बने IAS, नौकरी छोड़ बिजनेस फिर सियासत में एंट्री

Pic Social Media


यह नोटिस (Notice) कथित तौर पर एक भूखंड पर अतिक्रमण करने के लिए जारी किया गया है। नगर निगम (Municipal Corporation) का कहना है कि पठान ने उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। पठान को 6 जून को ही नोटिस दिया गया था। वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने गुरुवार को पूर्व बीजेपी पार्षद विजय पवार द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी।

मामला सामने आने के बाद पूर्व पार्षद की वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Vadodara Municipal Corporation) को प्लॉट खाली कराने की मांग के बाद कॉर्पोरेशन भी हरकत में आया और यूसुफ पठान को एक नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर प्लॉट पर से कब्जा हटाने का आदेश जारी किया है। अगर 15 दिनों में यूसुफ पठान प्लॉट खाली नही करते है तो वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की कानूनी कार्यवाही के तहत कब्जा किए हुए प्लॉट को खाली कराने के लिए कॉर्पोरेशन अपनी ओर से कार्यवाही तक कर सकता है।

यूसुफ पठान पर क्या है आरोप?

2012 में पठान ने वीएमसी से इस प्लॉट की मांग की थी क्योंकि उनका घर उस प्लॉट के बगल में स्थित है। उन्होंने लगभग 57,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की पेशकश की थी। प्रस्ताव को उस समय वीएमसी ने मंजूरी दे दी थी और प्रस्ताव को सामान्य बोर्ड बैठक में पारित कर दिया गया था।

हालांकि, राज्य सरकार ने इसे लेकर मंजूरी नहीं दी थी। विजय पवार (Vijay Pawar) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव अस्वीकृत होने के बाद भी वीएमसी ने भूखंड के चारों ओर बाड़ नहीं लगाई थी। इसके बाद पता चला कि यूसुफ पठान ने भूखंड के चारों ओर एक दीवार का निर्माण कर उस पर अतिक्रमण कर लिया है। इसे लेकर नगर निगम से जांच कराने को कहा है।

Pic Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2007 में शामिल हुए यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 2021 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गुजरात के रहने वाले यूसुफ पठान कई सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे और खूब नाम कमाया। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले वो टीएमसी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अधीर रंजन चौधरी के सामने चुनावी मैदान में उतारा था. जहां यूसुफ पठान ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ेः UP सरकार के कर्मचारियों को CM योगी ने बड़ी ख़ुशखबरी दी

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने क्रिकेट करियर में 57 वनडे मुकाबल में 43 छक्के और 62 चौके की मदद से 810 रन बनाए और 33 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 छक्के और 11 चौके जड़े। इसके अलावा उन्हें 13 विकेट भी मिले। उनका स्ट्राइक रेट 146 से ज्यादा का रहा। क्रिकेट के मैदान पर उन्हें लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाना जाता है। अप्रैल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप हुआ और यूसुफ भी टीम का हिस्सा रहे थे।