NDTV चैनल में वेकेंसी..ऐसे करें Apply

Spread the love

अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी एनडीटीवी(NDTV) ग्रुप ने अपने बिजनेस न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’ (NDTV Profit) के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें लीगल करेसपॉन्डेंट, रिसर्च एनॉलिस्ट और टीवी टिकर शामिल हैं।

लीगल करेसपॉन्डेंट के लिए पत्रकारिता की डिग्री के अलावा जो युवा कानून के क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहते हैं, वह भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं, टीवी टिकर के पास दो से चार साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ग्लोबल न्यूज (बिजनेस और नॉन बिजनेस) की समझ होनी चाहिए।  

इसके अलावा, रिसर्च एनॉलिस्ट के पद के लिए आवेदकों को स्टॉक मार्केट और कंपनियों की अच्छी समझ होनी चाहिए। म्यूचुअल फंड्स की जानकारी होनी चाहिए।

 

इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे jobs.np@ndtv.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापनों से ले सकते हैं।

READ: : khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism