Uttrakhand: CM धामी का चिन्यालीसौड़ से कांग्रेस पर हमला..कहा हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की..परिवारवाद रहा हावी

Spread the love

Uttrakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने चिन्यालीसौड़ महाविद्याल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में सीएम कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ, लेकिन तब भी कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) पर कोई बड़ा एक्शन लिया ही नहीं, जवाबी कार्रवाई के रूप में कुछ भी नहीं किया। वहीं आज देश में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रूप में दृढ़ निश्चयी प्रधानमंत्री हैं। आज पाकिस्तान, भारत का नाम लेने से भी डरता है। सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर पाकिस्तान के आतंकी थर-थर कांप जाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड CM धामी का बड़ा बयान..बोले ‘2014, 2019 से भी मिलेगी बड़ी जी

Pic Social media

कांग्रेस एक भी महिला को नहीं दिया टिकट -सीएम धामी


आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी चिन्यालीसौड़ पहुंचे। यहां सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ चिन्यालीसौड़ में रोड-शो किया। जिसके बाद रैली सभा स्थल पर पहुंची। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस ने महिला विरोधी मानसिकता के चलते उत्तराखंड में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति की है। कांग्रेस ने कभी श्री राम मंदिर को बनाने की बात भी नहीं की।

ये भी पढे़ंः MP के जबलपुर में हर तरफ गूंज रहे थे मोदी-मोदी के नारे, भगवामय हो गईं थी सड़कें

माला राज्यलक्ष्मी शाह को दें वोट

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जनता का समर्थन बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के साथ सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाने वाला है। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगातार क्षेत्र की सेवा की है। आज देश में हर कोई कह रहा है नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने किया हर पल हर क्षण देशवासियों के लिए समर्पित

सीएम धामी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर पल हर क्षण देशवासियों के लिए समर्पित किया। उसका प्रतिफल है कि वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर कदम पर उत्तराखंड का साथ दिया है। अब हर उत्तराखंडवासी प्रधानमंत्री का साथ देगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्रहित मे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और दूसरी ओर कांग्रेस घोषणापत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ के नियमों को लागू और बरकरार रखने की बात करती है।

ये नेता भी रहे मौजूद

इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह, बीजेपी जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, पूर्व जिपं अध्यक्ष जशोदा राणा, किशोर भट्ट सहित कई मौजूद रहे।