Uttrakhand:CM धामी ने कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने के दिए निर्देश

Spread the love

Uttrakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि कुमाऊं मंडल में कैंचीधाम (Kainchidham) और पूर्णागिरी में भी श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंचीधाम (Kainchidham) में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ेंः Bihar: RJD पर पीएम मोदी का हमला..बोले लैंड फॉर जॉब स्कैम वालों का काउंटडाउन शुरू

Pic Social Media

मुख्यमंत्री धामी ने कैंचीधाम के लिए शटल बस सेवा (Shuttle Bus) शुरू करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि कैंचीधाम के लिए बाइपास भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में कैंचीधाम और पूर्णागिरी में व्यवस्था और मानसखंड मंदिर माला मिशन की समीक्षा की।

सीएम धामी ने पूर्णागिरी (Purnagiri) का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्था बेहतर बनाए जाए। मानसखंड मंदिर माला मिशन की समीक्षा में उन्होंने इसके अंतर्गत होने वाले कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के साथ ही मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर तेजी से काम होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः हिमाचल के कांगड़ा पहुँचें डॉ. महेश शर्मा..गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में हुए शामिल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पर्यटन, तीर्थाटन की दृष्टि से दोनों मंडलों के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रानीखेत व चौखुटिया क्षेत्र में होम स्टे समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को विस्तार दिया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।