Uttarakhand: Strict instructions from Dhami government, all potholed roads in the state should be repaired by October 15.

Uttarakhand: धामी सरकार का सख्त निर्देश, 15 अक्टूबर तक ठीक हों प्रदेश की सभी गड्ढा युक्त सड़कें

Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government) ने बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई प्रदेश की सभी सड़कों को 15 अक्टूबर (15 October) तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग (Disaster Management and Rehabilitation Department) की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कें 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: रिश्वतखोरों के लिए काल बना ‘भ्रष्टाचारमुक्त’ एप 1064! सलाखों के पीछे पहुंचे 68 भ्रष्ट लोग

सीएम धामी (CM Dhami) ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राज्य में अतिवृष्टि से बंद हुई सड़कों को यथाशीघ्र सुचारू करने व आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ ही जल जनित रोगों से बचाव के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

PIC Social Media

वहीं, सीएम धामी (CM Dhami) ने जानकारी दी कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में प्राकृतिक आपदा से  बचाव के लिए कुल 427.87 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। साथ ही प्रदेशवासियों के जान-माल की सुरक्षा हमारी (सरकार) सर्वोच्च प्राथमिकता है, हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM Dhami ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया…जानिए किसको मिलेगा लाभ

सीएम धामी (CM Dhami) ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही आपदा को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए आपदा राशि  200 गुना बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत राशि प्रदान कर उनकी मदद करना सरकार की प्राथमिकता है।