Uttarakhand: Shower of announcements by CM Dhami before Kedarnath by-election, announcement of everything from roads to development schemes.

Uttarakhand: केदारनाथ उपचुनाव से पहले CM Dhami की घोषणाओं की बौछार, सड़कों से लेकर विकास योजनाओं का ऐलान

Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र (Kedarnath Assembly Constituency में आगामी उपचुनाव से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने क्षेत्र की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। धामी ने यह भी कहा कि जब तक क्षेत्र को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वे स्वयं विधायक की तरह काम करेंगे। गौरतलब है कि यह सीट केदारनाथ की तत्कालीन विधायक शैला रानी रावत (Shaila Rani Rawat) के निधन के बाद से खाली है, जिनका 9 जुलाई को निधन हो गया था। अब इस उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

केदारनाथ क्षेत्र में विकास की बयार

केदारनाथ क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आध्यात्मिक यात्रा का अहम हिस्सा रहा है, जहां कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Dhami) की घोषणाओं का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र को और अधिक विकसित करना और यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करना है। 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के दौरान रास्तों की खस्ताहालत के चलते यात्रा ठप हो गई थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी और स्थानीय पुरोहित व व्यापारियों में नाराजगी देखी गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ के पैदल मार्ग के पुनः निर्माण और यात्रा को गति देने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?

विकास योजनाओं की सूची

मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister) ने केदारनाथ क्षेत्र के लिए 14 अहम योजनाओं का ऐलान किया है, जिनमें सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विस्थापन जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में।

  • मणिगुहा में नंदाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हुए धौनिक तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
  • मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मंदिर तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण।
  • बासवाडा जलई किरधू गौर कण्डारा (अगस्तमुनि) के दूसरे चरण के मोटर मार्ग का निर्माण।
  • अंधेरगढ़ी से धार तोलियों तक के मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य।
  • ऊखीमठ आंतरिक मोटर मार्ग से किमाडा तक 1.3 किमी मोटर मार्ग का सुधार और डामरीकरण।
  • त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया मोटर मार्ग (1.78 किमी) का सुधार एवं डामरीकरण।
  • उनियाणा से किरमोडी पौल्दी द्वणी होते हुए कालीशिला 6 किमी मोटर मार्ग का निर्माण।
  • गोण्डार बंडतोती मोरखण्डा नदी पर पुल का निर्माण।
  • चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का अवशेष कार्य।
  • वासवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण।
  • आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन।
  • सांणेश्वर मंदिर सिल्ला बमड़ गांव (अगस्तमुनि) का सौंदर्यीकरण।
  • पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण।
  • अगस्तमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण।

उपचुनाव की गरमाहट

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की नजरें इस महत्वपूर्ण सीट पर टिकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन हो चुका है, जो इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती हैं। अब मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई ये घोषणाएं क्षेत्र के मतदाताओं को कितना प्रभावित करती हैं, यह देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: ‘लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान’ समारोह में पहुंचे CM Dhami ने दी करोड़ों रुपए की सौगात!

सीएम धामी (CM Dhami) की घोषणाओं का मुख्य फोकस केदारनाथ क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के सुधार और यात्रा से जुड़े रास्तों को बेहतर बनाने पर है। यह उपचुनाव विकास और राजनीतिक समीकरणों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला पेश कर सकता है।