Uttarakhand News

Uttarakhand News: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर Dhami सरकार का विशेष अभियान शुरू

Spread the love

Uttarakhand News: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर धामी सरकार ने शुरू किया वेरिफिकेशन

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बदल रही जनसंख्या (Population) प्रभाव की जांच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने विशेष वेरिफिकेशन अभियान की शुरुआत कर दी है। पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस सप्ताह की शुरुआत में देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें जनसांख्यिकी परिवर्तन (Demographic Change), धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। डीजीपी अभिनव कुमार (DGP Abhinav Kumar) ने कहा कि 2011 के बाद कोई जनसंख्या जनगणना नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों के बीच खासकर पहाड़ी जिलों में यह धारणा है कि पिछले कुछ सालों में बाहर से लोगों के बसने के कारण जनसांख्यिकी बदल गई है।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने तेज तर्रार अफसर के हाथों सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी..कौन हैं IPS अभिनव?

Pic Social Media

डीजीपी के मुताबिक प्रदेश में बसे असामाजिक तत्वों की जांच के लिए कुछ क्षेत्रों में एक महीने का वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद हम जनसांख्यिकी परिवर्तन के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। अगर इस प्रकार का कोई मामला है तो हमें भी इसकी जानकारी मिलेगी। साल 2011 में हुई पिछली जनगणना के मुताबिक, उत्तराखंड की कुल जनसंख्या लगभग 1.10 करोड़ थी। करीब 84 लाख (83%) आबादी हिंदू थी, जबकि मुस्लिम 14.06 लाख (13.9%) और सिख 2.34% थे। बात करें 2001 की जनगणना की तो, राज्य में मुस्लिम आबादी लगभग 10.12 लाख थी।

ये भी पढे़ंः UP ByElection 2024: सीसामऊ सीट का क़िला भेद डालेंगे CM योगी!

इन मामलों में तुरंत होगा सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुलिस मुख्यालय के औचक दौरे और लव जिहाद के मामलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश के बारे में जब पूछा गया तो शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि संविधान के मुताबिक, दो वयस्क जाति या धर्म के बावजूद अपने साथी को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, अगर यह यह बात सामने आती है कि कोई दूसरे के धर्म को बदलने के इरादे से रिश्ते में आया है, तो पुलिस मौजूदा कानूनों के तहत एक्शन लेगी। अगर ऐसा कोई इरादा नहीं है तो पुलिस किसी को परेशान नहीं करेगी। यह कहने के बाद, दोनों मुद्दे राज्य पुलिस के लिए प्राथमिकता में हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल एवं टिहरी गढ़वाल जैसे कुछ पहाड़ी जिलों में अल्पसंख्यकों, खास तौर पर मुसलमानों की आबादी में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। यह देवभूमि की डेमोग्राफी को बदलने की व्यापक साजिश का हिस्सा है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे, धारचूला और चमोली के नंदानगर इलाके जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव हुआ है। कुछ कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में बाहरी लोगों की मौजूदगी बढ़ने का सवाल भी उठाया है। इसके बाद सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।