Uttarakhand: Dhami government's gift to medical students, now they will be able to study MBBS in Haridwar

Uttarakhand: मेडिकल छात्रों को धामी सरकार की सौगात, अब हरिद्वार में कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई

Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) सहित श्रीनगर (Srinagar) और हल्द्वानी (Haldwani) में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) की स्थापना के बाद अब हरिद्वार (Haridwar) में भी मेडिकल कॉलेज (Medical College) का संचालन जल्द शुरू होने वाला है। दरअसल, भारत सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 MBBS की सीटों को मंजूरी दे दी है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा (Union Health Minister J.P. Nadda) का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

बता दें कि मैदानी जिला होने के बावजूद हरिद्वार जिले में चिकित्सकों की कमी थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज (Medical College) का निर्माण कार्य शुरू किया था। साथ ही बहुत कम समय में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज (Haridwar Medical College) की बिल्डिंग (Building) बनकर तैयार हो गई। पिछले महीने ही नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) की टीम ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान NMC टीम में कुछ कमियां बताई थी। जिन्हें अब दूर कर लिया गया है। जिसके बाद अब हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए शुरुआती चरण में 100 MBBS सीटों को मंजूरी मिली है। इस कॉलेज के निर्माण से हरिद्वार वासियों को फायदा मिलेगा। क्योंकि अब इन्हें ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) या फिर देहरादून के तमाम अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: ‘राम’ और ‘रोम’ की संस्कृति में यही है अंतर…CM Yogi ने भिवानी में बताया…जानिए क्या?

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी जिलों में चिकित्सा सेवाओं को जनता के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण को तेजी से पूरा किया गया है। इस अस्पताल के खुलने से भविष्य में लोगों को बड़ा लाभ होगा।