Uttarakhand: CM Dhami offered prayers at Tapkeshwar Mahadev temple, prayed for the progress of the state on his birthday.

Uttarakhand: टपकेश्वर महादेव मंदिर में CM Dhami ने की पूजा-अर्चना, अपने जन्मदिन पर राज्य की उन्नति की प्रार्थना

Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev Temple) में दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने भोलनाथ की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सीएम धामी ने भगवान से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्माण का जो स्वप्न हमने मिलकर देखा है। उसे पूर्ण करने के लिए मैं (धामी) सदैव वचनबद्ध हूं। धामी ने कहा कि सशक्त उत्तराखंड की दिशा में आज यानी 16 सितंबर (16 September) के दिन उनके जन्मदिन पर जनता द्वारा मिलने वाला असीम स्नेह और आशीर्वाद उन्हें नवीन ऊर्जा प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: डेमोग्राफिक चेंज पर धामी सरकार सख्त, राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

PIC Social Media

सीएम धामी (CM Dhami) ने आगे कहा कि हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि ड्रग्स फ्री देवभूमि का जो संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। इसमें प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी बनें और अपने स्तर से जितना हो सकता है सभी लोग आपदा प्रभावितों की मदद के लिए भी आगे आएं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में भारी बारिश का रेड अलर्ट, CM Dhami ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा…

PIC Social Media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के जन्मदिन के अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) द्वारा बद्रीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।