US Hurricane Helen

US Hurricane Helen: अमेरिका हेलेन तूफान..60 से ज्यादा लोगों की लील ली जान

Spread the love

6 राज्यों में इमरजेंसी, 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित

US Hurricane Helen: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हरिकेन ‘हेलेन’ तूफान (Hurricane Helen Storm) ने भारी तबाही मचाई है। हेलेन तूफान के कारण अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज आंधी देखने को मिली है। हेलेन ने अमेरिका के 12 राज्यों को अपने आगोश में ले लिया और 6 राज्यों में इमरजेंसी (Emergency) लागू करनी पड़ी। इसकी चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। ‘हेलेन’ तूफान (Helen Storm) ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है। जगह-जगह घर, दुकान, मकान और पेड़ व पोल उखड़े पड़े हैं। हेलेन तूफान नें कम से कम 35 लाख घरों के 1.20 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ेः Airport Lounge: ये कार्ड दे रहा है सिर्फ़ 2 रुपए में एयरपोर्ट पर लग्ज़री लाउंज का ऑफर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि रविवार को बड़े पैमाने पर सफाई और बचाव अभियान शुरू किया। एक अनुमान के अनुसार इस आपदा में 100 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) इस सप्ताह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं।

Pic Social Media

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन तूफान की वजह से अमेरिका के फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इन राज्यों में कम से कम 1000 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही करीब 4 हजार उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हेलेन चक्रवात शुक्रवार की सुबह फ्लोरिडा के तट से टकराया, जिसके बाद 225 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ा।

इस दौरान 59 लोगों को एक अस्पताल की छत से बचाया गया। अमेरिका में तूफान की वजह से 45 लाख लोगों के घरों में बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। फ्लोरिडा में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 4 हजार नेशनल गार्ड्समेन को तैनात किया गया है।

Pic Social Media

अमेरिका में आए तूफान हेलेन का असर अब दिखाई दे रहा है। तूफान के चलते फ्लोरिडा से वर्जीनिया तक बाढ़ आ गई। इस दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 के करीब पहुंच गई। तूफान की तेज हवा, बारिश और तूफानी लहरों ने उत्तरी कैरोलिना, दक्षिण कैरोलिना, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, टेनेसी और वर्जीनिया में कम से कम 90 लोगों की जान ले ली।

दक्षिणपूर्व में तूफान हेलेन के चलते लाखों लोग बिजली के बिना हैं। कई परिवार बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। उत्तरी कैरोलिना में कम से कम 36 लोग मारे गए। दक्षिण कैरोलिना में कम से कम 25 लोग मारे गए। इनमें सलुडा काउंटी के दो अग्निशामक भी शामिल हैं। जॉर्जिया में कम से कम 17 लोग मारे गए। इनमें से दो अलामो में आए बवंडर में मारे गए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ध्यान दीजिये..1 October से बदलने जा रहे ये 6 नियम

फ्लोरिडा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पिनेलस काउंटी में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कैरोलिना के बनकोम्ब काउंटी को ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से लगभग 600 गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आश्वासन दिया है कि उनका प्रशासन तूफान हेलेन से प्रभावित समुदायों को आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि तूफान हेलेन के मद्देनजर राहत बचाव अभियान को लेकर मेरी टीम द्वारा मुझे जानकारी दी जा रही है। प्रशासन समुदायों को आवश्यक समर्थन और संसाधन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।