UPI Payment: केंद्र सरकार ने गूगल पे, भारत पे, पेटीएम और फोन पे के माध्यम से यूपीआई (Upi) का उपयोग करने वाले लोगों को फर्जीवाड़े से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसमें पांच हजार रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन करने के लिए इसके अनुसार 1 नया नियम (New Rule) लागू किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Indian Rupee: ये 1 रुपया का नोट आपको बना देगा मालामाल!
केंद्रीय सरकार ने गूगल पे (Google Pay), भारत पे, पेटीएम (Paytm) और फोन पे आदि के माध्यम से यूपीआई का उपयोग करने वाले लोगों को फर्जीवाड़े से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय सरकार ने यूपीआई भुगतान को सुरक्षित रखने के लिए एक नया नियम बनाया है। जिसमें पांच हजार रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन करने के लिए इसके अनुसार 1 नया सिस्टम लागू किया जा सकता है।
इसमें उपभोक्ता या कारोबारी को फोन या मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा। अगर वो उससे अधिक पेमेंट करने की कोशिश करेंगे। तो लेनदेन को अप्रूव करने के लिए मैसेज और कॉल के द्वारा उन्हें अलर्ट भेजा जाएगा। और फिर ट्रांजेक्शन अप्रूव करने के आपको कन्फर्म करना होगा। तब आपके खाते से पैसे कटेगे।
बैंकों और कंपनियों को मिले नए आदेश
राष्ट्रीय पेमेंट निगम ने बताया है कि बैंकों और ऐप कंपनियों (App Companies) जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम और भारत पे आदि से कहा है कि ग्राहकों का अप्रूवल जरूर लें। जिनके यूपीआई खाते से काफी लम्बे समय तक कोई डिजिटल लेनदेन नहीं हुआ है। और उनका खाता डीएक्टिवेट हो जाएगा।
सभी को केवाईसी करना है जरूरी
ग्राहकों को फिर से केवाईसी (KYC) कराना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर की पुष्टि की जाएगी। नए साल यानी जनवरी से जुड़े ग्राहक यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर सकते अगर 31 दिसंबर तक उन्होंने अपना केवाईसी नहीं कराया।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने फर्जीवाड़े के मामलों को रोकने के लिए एक बैठक बुलाई थी। फाइनेंशियल, वित्तीय सेवा मंत्रालय, आईटी मंत्रालय और एनपीसीआई के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। जिसमें कई विकल्पों पर चर्चा हुई। यूपीआई से ठगी को लेकर सरकार को कई सुझाव मिले है। जिसमें एक नया अलर्ट सिस्टम भी शामिल है।
इस सिस्टम के मुताबिक पहली बार यूपीआई से 5 रुपये से अधिक का भुगतान करने पर 1 कॉल या मैसेज भेजा जाएगा। इसके बाद यूजर को भुगतान की अनुमति देनी होगी फिर ट्रांजेक्शन पूरा होगा। अब आप पिन डाल देंगे। ये 2 चरणों को पूरा करने के बाद भुगतान हो जायेगा। अगर किसी भी स्तर पर अप्रूवल पूरा नहीं होता, तो भुगतान रुक जाएगा।