UP News: On one hand development, on the other hand faith is getting respect, said in Kashi- CM Yogi

UP News: एक तरफ विकास, दूसरी ओर आस्था को मिल रहा सम्मान, काशी में बोले- CM Yogi

Spread the love

UP News: भगवान शिव की नगरी काशी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अब तुष्टिकरण और आस्था से खिलवाड़ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद था। सरकारें तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार करके भारत (Bharat) की आस्था से खिलवाड़ करती थीं। लेकिन अब तेजी से विकास हो रहा है और आस्था को सम्मान भी मिल रहा है।

काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Center) में आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) को संबोधित करते हुए मंगलवार (Tuesday) को सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अब देश में बदलाव दिखता है। जैसे काशी बदली है, वैसे ही देश और उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। भारतवासी, विकास और विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। भारत के पास आज विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर (World Class Infrastructure) है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत (One India Excellent India) की परिकल्पना साकार हुई है। 

उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्ष में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बनेगा। 2047 का रोडमैप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों के सामने प्रस्तुत कर दिया है। 140 करोड़ देशवासी और उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग प्रफुल्लित हैं तो इसका श्रेय काशी को जाता है, क्योंकि संसद में पीएम मोदी (PM Modi) काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। दस वर्ष पहले कोई सोचता था कि काशी विश्वनाथ धाम इतना भव्य बनेगा। यहां की वायु एवं जलमार्ग कनेक्टिविटी (Air and Waterway Connectivity) इतनी अच्छी होगी। 

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि फोरलेन सड़कें, सुंदर घाट, मठ-मंदिरों की व्यवस्था का सुंदरीकरण होगा। विरासत को पहचान मिलेगी। प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) भव्य-दिव्य हो सकता है। अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article-370) हटेगा। भारत की सीमाएं सुरक्षित होंगी। 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों को शौचालय, 12 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा मिलेगी, लेकिन अब यह सब संभव हुआ है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सामान्य सांसद भी इतना समय नहीं देता, जितना पीएम मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र में देते हैं। काशी की जल, थल और हवाई कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बरकरार है। विकास के मामले में काशी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया गया है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को विजन दिया है। डिजिटल इंडिया उनमें से एक है। डीबीटी के माध्यम से देश-दुनिया में नई क्रांति आई है। तमाम योजनाओं के माध्यम से युवाओं के जीवन में बदलाव लाया गया है। युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान के लिए नए पंख भी दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार कर रहा है। हमारे गांव कभी परतंत्र नहीं रहे, शासन सत्ता पर इसकी निर्भरता ना के बराबर थी। जिन हस्तशिल्पियों को सम्मान, प्रशिक्षण, मानदेय, टूल किट दिया जा रहा है, उन्हें स्किल डवलपमेंट, प्रशिक्षण के बाद बैंक के साथ जोड़ने का कार्यक्रम हो रहा है।

गांव के कारीगर विश्वकर्मा के रूप में कार्य कर रहे हैं। कारपेंटर, हलवाई, सुनार, 16-17 प्रकार के कारीगर, हस्तशिल्पियों का चिह्नित किया गया है। इन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए 2023 में पीएम विश्वकर्मा सम्मान प्रारंभ किया।