UP News: New government nursing colleges will open in these districts, seats will increase in Paramedical Course...

UP News: इन जिलों में खुलेंगे नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज, Paramedical Course में बढ़ेंगी सीटें…

Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मेडिकल (Medical) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिवाली (Diwali) से पहले सौगात दी है। योगी सरकार ने मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटें बढ़ाने के बाद अब पैरामेडिकल (Paramedical) (Nursing) की सीटों में बड़े पैमाने में वृद्धि करने का फैसला लिया है। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 25 जिलों में नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। 

20 जिलों में निर्माण कार्य जारी, 5 जिलों में निर्माण की स्वीकृति

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक (Director General of Medical Education and Training) किंजल सिंह (Kinjal Singh) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार प्रदेश के स्वास्थ्य इंफ्रास्क्चर (Health Infrastructure) को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के छात्रों को मेडिकल (Mediacl) और पैरामेडिकल (Paramedical) की पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के 25 जिलों में नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज (Government Nursing College) खोलने की स्वीकृति दी है। जहां अगले एकेडमिक सेशन में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप 20 जिलों में कॉलेजों का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि पांच जिलों में निर्माण की स्वीकृति दे दी गई।

ये भी पढ़ेंः UP News: इस महीने के अंत तक जारी हो सकता है UP Police Exam Result

निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश

किंजल सिंह (Kinjal Singh) ने बताया कि इन कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए प्रदेश की चार संस्थाओं को नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Government Construction Corporation Limited), कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (Construction and Design Services), यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (UP State Construction and Infrastructure Development Corporation Limited) और उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Projects Corporation Limited) नर्सिंग कॉलेज का निर्माण करा रही हैं। सीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को कॉलेजों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि अगले एकेडमिक सेशन से पढ़ाई शुरू हो सके।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं: बोले- हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी

इन जिलों में नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निर्माण

अयोध्या (Ayodhya), बहराइच (Bahraich), शाहजहांपुर (Shahjahanpur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), फतेहपुर (Fatehpur), गोंडा (Gonda), सुल्तानपुर (Sultanpur), मीर्जापुर (Mirzapur), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), बस्ती (Basti), फिरोजाबाद (Firozabad), हरदोई (Hardoi), एटा (Etah), अमेठी (Amethi), ललितपुर (Lalitpur), बिजनौर (Bijnor), कौशांबी (Kaushambi), गाजीपुर (Ghazipur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और चंदौली (Chandauli) में राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि देवरिया (Deoria), कानपुर देहात (Kanpur Dehat), सोनभद्र (Sonbhadra), कुशीनगर (Kushinagar) और पीलीभीत (Pilibhit) में निर्माण कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है।