rare snake found in lakhimpur kheri

UP: Lakhimpur Kheri में आया नया मेहमान..देखिए वीडियो

Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से है। जहां जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे गांव में काफी वक्त के बाद एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल कुकरी नाम का सांप दिखाई दिया। दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई देने से पार्क प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें: Noida में डिलीवरी देने आया युवक..डिलीवरी के बदले ले गया…

दरअसल दुधवा से सटे गांव बंसी नगर में एक ग्रामीण के घर के दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया, सांप दिखाई देने के बाद ग्रामीण के द्वारा वन विभाग को सांप निकलने की सूचना दी गई।

जिसके बाद सूचना पर वन विभाग के टीम जिसमें वाइल्ड लाइफ गार्ड आकाश बाबू, फार्मासिस्ट संदीप, वायरलेस ऑपरेटर सूरज सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के रेड कोरल कुकरी सांप का रेस्क्यू किया।

उसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के एसडीओ महावीर सिंह ने पूरी टीम के साथ सांप को सुरक्षित दुधवा टाइगर रिजर्व की जंगल में ले जाकर छोड़ दिया ।

जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल सांप इससे पहले तिकुनियाँ के जंगलों में वन कर्मियों को जंगल की सफाई के दौरान सन 2024 के फरवरी माह में दिखाई दिया था और इससे पूर्व बीते लगभग चार साल पहले 82 साल के बाद सन 2020 में भी ये दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल कुकरी सांप दिखाई दिया था हालांकि एक बार फिर यह दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई देने से पार्क प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई है ।