UP

UP को मिलने जा रहा है नया जिला!..जानिए क्या होगा नाम?

Spread the love

UP में 76वां जिला बनाने की तैयारी, पढ़िए पूरी खबर

UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी में एक जिला (UP New District) और बढ़ाने की तैयारी हो रही है। इस नये जिले का नाम फरेंदा (Farenda) रखा जा सकता है। बाद में उसका नाम वीर बहादुर सिंह जनपद रखा जा सकता है, जो गोरखपुर (Gorakhpur) और महाराजगंज की कुछ तहसील को मिलाकर बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। इसी इलाके से लोग होकर पड़ोसी मुल्क नेपाल (Nepal) में प्रवेश करते हैं और थोड़ी ही दूर पर नेपाल का एक छोटा एयरपोर्ट है। जहां से अलग-अलग इलाकों के लिए फ्लाइट मिल जाया करती हैं।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad से हैरान करने वाली खबर, पढ़ेंगे तो गुस्सा जरूर आएगा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काफी समय से इस क्षेत्र के विकास को लेकर इस जिले में तब्दील करना चाहते थे। सामरिक दृष्टि से भी यह कस्बा काफी महत्वपूर्ण है। इस इलाके में पाकिस्तान और चीन से गुप्तचर गतिविधियों की भी आशंका रहती है।

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह का यह राजनीतिक क्षेत्र है जो कि फिलहाल उत्तर प्रदेश की महाराजगंज तहसील में आता है। यहां विकास को बढ़ावा देने के लिए इसको जिला बनाए जाने की योजना है। यूपी राजस्व आयुक्त की तरफ से अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा ने बताया कि महाराजगंज की फरेंदा और गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसील को मिलाकर फरेंदा जिला बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

जानिए फरेंदा को

महाराजगंज के फरेंदा को आनंदनगर भी कहते हैं। यह नगर पंचायत है। इस वजह से इसे तहसील का दर्जा प्राप्त है। यह जिला नेपाल से सटा होने के कारण बेहद खास है। नेपाल से सटा होने के कारण यह कस्बा सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां एक रेलवे स्टेशन भी है जिसे आनंदनगर जंक्शन के नाम से जाना जाता है। यहां से एक रेलवे लाइन नौतनवा जाती है। यहां से दिल्ली, जयपुर समेत कई बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिल जाती है।

इस संबंध में महाराजगंज और गोरखपुर के डीएम के अलावा गोरखपुर के मंडल आयुक्त को राजस्व आयुक्त की ओर से रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिया गया है। जिससे इसके आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके। सभी तरह की अनापत्तियां मिलने के बाद और रिपोर्ट सकारात्मक होने पर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में प्रस्ताव लाकर फरिंदा तहसील को नए सिरे से एक जिले में तब्दील कर दिया जाएगा।