Dear in lakimpur kheri see the video

UP:Lakhimpur Kheri से दिल को खुश करने वाला वीडियो

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत चानी, लखीमपुर खीरी

यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से अच्छी खबर आ गई है। जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर मौजूद विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व जो की बंगाल टाइगर के नाम से प्रसिद्ध है, यहां हिरणों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। विश्व भर में हिरण की पांच प्रजातियां भी इसी दुधवा में पाई जाती है जिनकी संख्या तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह से पर्यटकों सहित पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सट्टा मटका टिप्स कल्याण | Satta Matka Tips Kalyan

दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर रंगा राजू टी ने बताया इस बार नए सत्र में दूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटकों को विश्व भर में एकमात्र दुधवा में पाई जाने वाली हिरण की पांच प्रजातियों के दीदार बखूबी हो रहे हैं जिसमें हिरण,सांभर,बारहसिंघा,चीतल,पाढा़ शामिल है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: फ्लैट ख़रीदने वालों को अथॉरिटी दे रही 2.50 लाख की छूट

दरअसल दुधवा में इन पांचो प्रजाति के हिरण के लिए पार्क प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधा की गई है जिसमें हिरण के भोजन की व्यवस्था को लेकर ग्रासलैंड बेहतर किया गया है और साथ ही पानी की व्यवस्था भी बेहतर की गई है इसके अलावा उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं ।