यूपी वालों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Spread the love

यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है. इसके पहले मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले खुश हो जाओ..परथला फ्लाईओवर खुलने की तारीख़ आ गई है!

सौ. सोशल मीडिया

एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आज सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देख सकते हैं. एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मीनाक्षी लेखी ने इस फिल्म को देखा था और साफ कहा था कि यह भारतीय जनमानस को जगाने वाली फिल्म है. इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. वहीं, तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है.

कहीं विवाद कहीं मिला साथ

द केरला स्टोरी फिल्म लॉन्च होने के बाद से ही यह विवादों से घिर गई थी. हालांकि, तमाम विवादों के बीच कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था. तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है.

इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग 

महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई जा रही है. महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि द केरला स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है. उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे. द केरला स्टोरी केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है.

Read: news-entertainment-news-the-kerala-story-film-tax-free-in-uttar-pradesh